/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/27/hffytrfy-70.jpg)
Ameesha Patel( Photo Credit : social media)
सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर गदर 2 (Gadar 2) रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अमीषा पटेल गदर 2 में सकीना के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगी. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, एक्टर ने बताया कि जब उन्हें फिल्म की पहली इंस्टालमेंट की पेशकश की गई थी तो कई लोगों को उनके रोल पर डाउब्ट हुआ था. अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने बताया कि लोगों को मेरे रोल पर संदेह था कि क्या 20 साल के बाद मैं फिल्म में क मां का रोल प्ले कर पाऊंगी.
गदर 2 का ट्रेलर कारगिल विजय दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था.ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल और अमीषा मौजूद थे. ट्रेलर में तारा (सनी) और सकीना के बेटे जीते (उत्कर्ष) को पाकिस्तानी सेना के जनरल द्वारा प्रताड़ित किया जाता है.तारा दुखी सकीना से वादा करता है कि वह जीते को वापस ले आएगा.वह लाहौर जाता है और पाकिस्तानी सेना के सैनिकों को हथौड़े से पीटता है. ट्रेलर लॉन्च पर, अमीषा ने बताया कि कैसे कई अंदरूनी सूत्र थे जिन्होंने गदर में मां का रोल निभाने के लिए उन पर भरोसा नहीं किया. बिना किसी का नाम लिए उन टिप्पणियों को याद करते हुए उन्होंने कहा, "अनिल जी ने जब मुझे पहली गदर की कहानी सुनाई थी तब बहुत से लोगों ने, बहुत जानी मानी हस्तियों ने, बड़े लोगों ने कहा कि मैं ये फिल्म कैसे करूंगी... अब सबने कहा कि आप तो मां का रोल कर ही नहीं पाओगे. मुझे चुनौतियां बहुत अच्छी लगती हैं. इसलिए, निराश होने के बजाय, मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया. लोगो ने गदर के आने के पहले, गदर को गटर कहा था.
'खुद को इंस्टाग्राम पर देखा है'
इसके बाद अमीषा ने कहा कि जब से उन्होंने फिल्म के सीक्वल का कार्यभार संभाला है तब से भी वही संदेह बरकरार है. उन्होंने कहा, ''और अब गदर 2 की बात आई तब भी वही सवाल उठे कि 'यार क्या तुमने खुद को इंस्टाग्राम पर देखा है?' लेजी लम्हे की लड़की अब कैसे गदर करेगी?
Source : News Nation Bureau