पूल में उतरीं Ameesha Patel, पिंक बिकिनी लुक देख फैन्स ने किए ये कमेंट

गदर गर्ल अमीषा पटेल इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज में शामिल हैं जिन्होंने हमेशा जवान रहने की दवा ली है.

गदर गर्ल अमीषा पटेल इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज में शामिल हैं जिन्होंने हमेशा जवान रहने की दवा ली है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Ameesha patel  2

अमीषा पटेल( Photo Credit : सोशल मीडिया)

गदर गर्ल अमीषा पटेल इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज में शामिल हैं जिन्होंने हमेशा जवान रहने की दवा ली है. हम मजाक नहीं कर रहे. श्वेता तिवारी, मादुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय, दिया मिर्जा, सुष्मिता सेन ऐसे कुछ नाम हैं जो आज भी आज की एक्ट्रेसेज को कड़ी टक्कर देती हैं. उनके सामने आते ही सारा फोकस खुद ब खुद उन पर चला जाता है. अब अमीषा पटेल को ही लीजिए. अमीषा पटेल 46 साल की हैं लेकिन आज भी जब पूल में उतरती हैं तो उनके फैन्स की सांसें थम जाती हैं.

हॉटनेस में कम नहीं हैं अमीषा

Advertisment

अमीषा ने समय के साथ-साथ अपने स्टाइल में बहुत बदलाव लाया है. वह एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरतीं और बोल्ड लुक उनके लिए चुटकियों को काम है. इसके लिए वे जिम में पसीना बहाती हैं और रिजल्ट आपके तो आपके सामने है ही. अमीषा का ये पूल वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है. उन्हें देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. कुछ लोग तारीफ के पुल बांध रहे हैं को वहीं कुछ बुढ़ापे की दलीलें दे रहे हैं.

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?

पॉली ने लिखा, बड़े दुख की बात है कि आप केवल इसी तरह अटेंशन पा सकती हैं. अलिग खान ने लिखा, कितनी बुरी किस्मत है कि फिल्म प्रमोट करने के लिए एक्सपोज करना पड़ रहा है. डोमिको ने लिखा, पूल में गदर मचा रही हैं अमीषा. पिंक प्रिंटेड बिकिनी में अमीषा बेहद हॉट लग रही थीं. एक तरह से वीकएंड प्लान का आइडिया भी इस वीडियो से मिल ही गया है. आप भी टाइम निकालकर पूल में रिलैक्स करने के लिए जा सकते हैं.

कब आएगी गदर-2

सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की गदर-2, 11 अगस्त 2023 में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा...तारा सिंह और सकीना के बेटे के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इसका पहला पार्ट बहुत ही हिट साबित हुआ था.

Ameesha Patel
Advertisment