/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/01/97-fukrey.jpg)
गोविंदा के साथ 'फ्राई डे' में नजर आएंगे वरुण शर्मा (फोटो-twitter)
फिल्म 'फुकरे' से प्रसिद्धि पाने वाले वरुण शर्मा जल्द ही कॉमेडी सुपरस्टार गोविंदा के साथ नजर आएंगे। यानी की जल्द ही दर्शकों को कॉमेडी को ओवरडोज मिलने वाला है।
वरुण ने गोविंदा के साथ काम करने का अपना एक्पीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।
उनका कहना है कि फिल्म 'फ्राई डे' में अभिनेता गोविंदा के साथ काम करना न केवल मजेदार था बल्कि एक सुखद अनुभव भी रहा।
उन्होंने कहा, 'यहां तक कि जब मेरा कोई शॉट नहीं होता था, तो मैं बस बैठकर उन्हें देखता था। यह ध्यान देता कि वह सीन को कितनी खूबसूरती से पेश करते हैं और एक ही सीन में इतनी सारी अलग-अलग इमोशन को पेश करते हैं।'
Is Chichi cooking Chucha on FRYDAY ?
See whats cooking up with this JODI in theatres on 11th May.
Here's the #FrydayPoster@govindaahuja21@varunsharma90@abhishekdograa@InboxPicturespic.twitter.com/P11PADDRwf— Inbox Pictures (@InboxPictures) March 29, 2018
उनका मानना है कि अभिषेक डोगरा द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें गोविंदा से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।
फिलहाल, वरुण 'अर्जुन पटियाला' के लिए काम कर रहे हैं। इसमें अभिनेता दिलजीत दोसांझ और कृति सैनन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस बारे में उन्होंने कहा, 'इस फिल्म की शूटिंग मुझे अगले डेढ़ महीने तक व्यस्त रखेगी।'
बता दे कि वरुण शर्मा फिल्म 'फुकरे' और 'फुकरे रिटर्न्स' में नजर आ चुके है। इसमें उनके किरदार 'चूचा' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
(इनपुट आईएएनएस से)
और पढ़ें: 'कास्टिंग काउच' को लेकर एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने दिया बड़ा बयान, इन अभिनेत्रियों ने जताई नाराजगी
Source : News Nation Bureau