New Update
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कुछ दिन पहले ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने फैंन से मिलने की बात बताई है। अपने ब्लॉग में बिग बी ने लिखा कि उनकी मुलाकात 103 साल की फैन क्रिस्टीन कार्वाल्हो से हुई।
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ऑफिशियल ब्लॉग और ट्विटर के जरिए पिछले कई सालों से अपने फैंस से सीधा कनेक्ट हैं। इस पर वह अपने फैंस को हर पल की अपडेट देते रहते हैं।
हाल ही में अमिताभ ने अपनी फिल्म अमर, अकबर एंथोनी के 40 वर्ष पूरे होने पर अपने फैंस से एक तस्वीर साझा की है।
इस तस्वीर में अमिताभ ने कैप्शन लिखा है,'अमर, अकबर एंथोनी के 40 वर्ष पूरे, फिल्म की शूटिंग के दौरान श्वेता और अभिषेक सेट पर आए, उस दौरान में 'मॉय नेम इज एंथोनी गोंसाल्व्स' गा रहा था।'
और पढें: 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' मूवी रिव्यू: क्या बॉक्स आॅफिस पर भी शतक लगाएंगे मास्टर ब्लास्टर!
इस तस्वीर में अमिताभ ने श्वेता को गोद में उठाया हुआ है और साथ में उनके अभिषेक बच्चन खड़े हैं।
T 2436 - 40 years of Amar Akbar Anthony .. and Shweta and Abhishek visit me on the set when I was doing song 'my name is Anthony Gonsalves pic.twitter.com/bNq8kBTSf7
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 26, 2017
T 2436 - 40 years of 'Amar Akbar Anthony' .. what a film and what amazing memories .. one day it shall be disclosed .. pic.twitter.com/0EgqzKu0xr
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 26, 2017
बता दें कुछ दिन पहले ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने फैंन से मिलने की बात बताई है। अपने ब्लॉग में बिग बी ने लिखा कि उनकी मुलाकात 103 साल की फैन क्रिस्टीन कार्वाल्हो से हुई।
क्रिस्टीन हमेशा से अमिताभ से मिलना चाहती थीं और उनकी यह चाहत बिग बी ने पूरी कर दी है।
और पढें: ट्विंकल खन्ना का पीरियड पर ट्वीट, KRK ने बोला- पागल हैं 'भाभी जी'
Source : News Nation Bureau