श्रुति हसन को है सच्चे प्यार की तलाश, बस होनी चाहिए ये चार क्वालिटी

श्रुति बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. रमैया वस्तावैया, गब्बर इज बैक डी डे, रॉकी हैंडसम जैसी फिल्में हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
श्रुति हसन को है सच्चे प्यार की  तलाश, बस होनी चाहिए ये चार क्वालिटी

Shruti Haasan( Photo Credit : YouTube Image)

अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपनी निजी जिंदगी का खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें हमेशा से ही एक सच्चे प्यार की तलाश रही है. वूट के 'फीट अप विद द स्टार्स तेलुगू' के सेट पर श्रुति ने शो की मेजबान लक्ष्मी मांचू से बात की. इस दौरान श्रुति ने अपने संबंधों और निजी जीवन के बारे में खुलासा किया.

Advertisment

लक्ष्मी ने श्रुति को बताया, "आपके कुछ संबंध रह चुके हैं."

इस पर श्रुति ने कहा, "केवल एक."

इसके बाद लक्ष्मी ने कहा, "हम सभी के रिलेशनशिप होते हैं और दिल भी टूटता है, लेकिन करियर की शुरुआत में प्यार और रिलेशन के बारे में आपके क्या विचार थे?"

श्रुति ने जवाब देते हुए कहा, "मैं कूल टाइप थी. मैं बेहद मासूम थी और हर कोई मुझ पर अपना शासन चलाता था. मैं बहुत ईमोशनल हूं और इस वजह से वे हावी हो पाते थे. मैं कहूंगी कि यह मेरे लिए एक बहुत अच्छा अनुभव था."

यह भी पढ़ें: Danbangg 3: चुलबुल पांडे से भी ज्यादा दमदार है दबंग 3 का ये विलेन, देखिए फर्स्ट लुक

श्रुति ने आगे कहा, "आज भी इसका कोई फॉर्मूला नहीं है. अच्छे लोग अच्छे वक्त पर अच्छे रहते हैं और वक्त के साथ यही लोग बुरे भी हो जाते हैं, लेकिन मुझे कोई खेद नहीं है, मेरे लिए यह एक अच्छा अनुभव रहा. मैंने काफी कुछ सीखा और यह सीखने का एक अच्छा अनुभव था, लेकिन मुझे हमेशा से एक अच्छे प्यार की तलाश रही है और मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी होगी कि ये वो एक चीज है जिसका मुझे हमेशा से इंतजार रहा है."

लक्ष्मी ने श्रुति से पूछा, "आपके दिल पर राज करने के लिए राजाओं जैसी कौन सी खूबियां होनी चाहिए?"

श्रुति ने कहा, "ईमानदारी, सेंस ऑफ ह्यूमर, साफ, बदबूदार नहीं."

Source : IANS

Shruti Haasan Films Shruti Haasan
      
Advertisment