/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/01/690019-553070-salman-aishwarya-story647092915122124-re-39.jpg)
salman khan ( Photo Credit : social media)
सलमान खान (Salman Khan) एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी लव लाइफ और शादी को लेकर अक्सर चर्चा होती है. फैंस एक्टर के शादी का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं. सभी को एक्टर के शादी का इंतजार है. वहीं अगर एक्टर के लव लाइफ के बारे में बात की जाए तो उनका नाम कई सारी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. अभी भी एक्टर की लव लाइफ के किस्से जानने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं. तो चलिए जानते हैं एक्टर का नाम किन- किन एक्ट्रेस के साथ खुब चर्चा में रहा.
ऐश्वर्या राय के साथ- साथ इन एक्ट्रेसेस संग ऐसा था दबंग खान का रिश्ता
आपको बतादें कि एक्टर का नाम ऐश्वर्या राय के साथ जुड़ा था. इनके प्यार की खबर हर किसी के जुबां पर थी. लेकिन इस जोड़ूी ने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, और एक समय ऐसा आया कि ये हमेशा के लिए अलग हो गए. वहीं सलमान का नाम संगीता बिजलानी के साथ भी जुड़ा था एक ऐसा समय था जब सलमान और संगीता बिजलानी एक-दूसरे के प्यार में इतना डूब गए थे कि उन्होंने जिंदगी भर साथ रहने की योजना बना ली थी. हालांकि, बाद में संगीता ने मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली. आज भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.
यह भी जानिए - आलिया भट्ट ने अपने शादी को लेकर शेयर की दिलचस्प बात
बता दें कि एक्टर एक समय कैटरीना कैफ के प्यार में थे. लेकिन सलमान और कैटरीना ने कभी एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की थी, पर उनके साथ होने की चर्चाएं लंबे समय तक बनी रही थीं. और अब एक्टर का नाम यूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जा रहा है. ऐसा कहा जाता है कि सलमान और यूलिया बीते कुछ सालों से एक स्थिर रिलेशनशिप में हैं