अल्लू अर्जुन 'ना पेरू सूर्या' फिल्म में बनेंगे सैन्य अधिकारी

वामसी को 'किक', 'टेंपर' जैसी तेलुगू फिल्मों के लेखन के लिए भी जाना जाता है। सैन्य अधिकारी की तरह दिखने के लिए अर्जुन अमेरिका के ट्रेनर से एक से ट्रेनिंग ले रहे हैं।

वामसी को 'किक', 'टेंपर' जैसी तेलुगू फिल्मों के लेखन के लिए भी जाना जाता है। सैन्य अधिकारी की तरह दिखने के लिए अर्जुन अमेरिका के ट्रेनर से एक से ट्रेनिंग ले रहे हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
अल्लू अर्जुन 'ना पेरू सूर्या' फिल्म में बनेंगे सैन्य अधिकारी

अल्लू अर्जुन (फाईल फोटो)

साउथ के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की आने वाली तेलुगू फिल्म 'ना पेरू सूर्या' की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। हाल ही में फिल्म 'डीजे' को लेकर चर्चा में रहने वाले अल्लू 'ना पेरू सूर्या' में सैन्य अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं।

Advertisment

फिल्म यूनिट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इसमें अर्जुन व वक्कंथम वामसी की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आएंगी। वामसी इस फिल्म से निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं।

वामसी को 'किक', 'टेंपर' जैसी तेलुगू फिल्मों के लेखन के लिए भी जाना जाता है। सैन्य अधिकारी की तरह दिखने के लिए अर्जुन अमेरिका के ट्रेनर से एक से ट्रेनिंग ले रहे हैं।

और पढ़ें: 'बिग बॉस 11' में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री, यकीन ना हो तो देखें तस्वीरें

अर्जुन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'वह इस भूमिका में ढलने के लिए ट्रेनर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। एक सैन्य अधिकारी के रूप में इस किरदार में उनकी बेहद फिट दिखने की उम्मीद है।'

तेलुगू फिल्म उद्योग में अर्जुन पहले सिक्स पैक ऐब्स वाले अभिनेता माने जाते हैं।

 (आईएएनएस इनपुट)

Source : News Nation Bureau

Allu Arjun na peru surya
      
Advertisment