अल्लु अर्जुन (फाईल फोटो)
साउथ अभिनेता अल्लु अर्जुन की तेलुगू फिल्म 'दुवदा जगन्नाधन' का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें वह एक बाह्मण का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में हास्य, रोमांस और एक्शन का मिक्स तड़का है। फिल्म 23 जून को रिलीज होगी।
वहीं अल्लु अर्जुन के अगले तेलुगू प्रोजेक्ट को आधिकारिक तौर पर 14 जून को लॉन्च किया जाएगा। जी हां, फिल्म निर्माताओं ने शानिवार को पुष्टि करते हुए बुधवार को इसकी घोषणा की।
वैककांथम वामसी द्वारा निर्देशित फिल्म को नागाबाबू, शिरिश श्रीधर लगड़ापति और बनी वास ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत विशाल शेखर ने दिया है।
हाल ही में अर्जुन की हरीश शंकर के निर्देशन में बनने वाली तेलुगू फिल्म Duvvada Jagannadham का ट्रेलर रिलीज हुआ है।
और पढ़ें: VIDEO: दिलीप कुमार की पोती साइशा सहगल ने शेयर किया अपना हॉट डांस वीडियो
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us