कानूनी पचड़े में फंसी पीएम नरेंद्र मोदी की फिल्म, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते फिल्म पर जनहित याचिका दाखिल की गई है

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते फिल्म पर जनहित याचिका दाखिल की गई है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कानूनी पचड़े में फंसी पीएम नरेंद्र मोदी की फिल्म, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म की रिलीज़ से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है. फिल्म के रिलीज के खिलाफ प्रयागराज में जनहित याचिका दाखिल हुई है. इस जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस पीएस बघेल और जस्टिस पंकज भाटिया की डिवीजन बेंच में दोपहर करीब 12 बजे सुनवाई की उम्मीद की जा रही है. प्रयागराज की सामाजिक संस्था भीम सेना ने जनहित याचिका दाखिल की है, अर्जी में फिल्म से जुड़े लोगों के साथ ही चुनाव आयोग को भी पक्षकार बनाया गया है.

Advertisment

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते फिल्म पर जनहित याचिका दाखिल की गई है, याचिका के अनुसार पीएम मोदी की फिल्म में राजनीतिक महिमामंडन किया गया है. इसके रिलीज से एक पार्टी विशेष को फायदा होगा.

बता दें कि फिल्म के फिल्म के पोस्टर में नरेंद्र मोदी की भूमिका में विवेक ओबरॉय नजर आ रहे हैं. उनका गेटअप हुबहूं मोदी की तरह दिखाई दे रहा है. विवेक के लुक को देखकर उन्हें कोई भी पहचान नहीं पाएगा. ओमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी नरेंद्र मोदी की इस बायोपिक के पहले पोस्टर को 23 भाषाओं में रिलीज किया गया था.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi allahabad high court biopic plea against
      
Advertisment