ढाई साल की बच्ची की हत्या के बाद गुस्से में पूरा बॉलीवुड, आरोपी को मिले फांसी

अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची ट्विंकल शर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई है. इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है.

अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची ट्विंकल शर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई है. इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ढाई साल की बच्ची की हत्या के बाद गुस्से में पूरा बॉलीवुड, आरोपी को मिले फांसी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची ट्विंकल शर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई है. इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. अब बॉलीवुड सेलेब्स ने इस जघन्य अपराध पर अपनी नाराजगी जताते हुए अपने गुस्से को जाहिर किया है.

Advertisment

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा-इस घटना को सुनकर काफी दुखी हूं. कोई कैसे ये घृणित काम कर सकता है.. निशब्द..

सनी लियोन ने लिखा-माफ करना ट्विंकल, तुमको एक ऐसी दुनिया में रहना पड़ा जहां अब इंसान इंसानियत को नहीं समझते हैं..

रवीना टंडन ने लिखा- अलीगढ़ में तीन साल की बच्ची की हत्या और रेप की घटना बहुत ही डरावना है. उसके शरीर को विकृत कर दिया. बुराई, अमानवीय और बर्बरता को दिखाया. दोषी को फांसी मिलनी चाहिए. कानून को तेजी से काम करना चाहिए!

रितेश देशमुख-इस घटना को सुनकर बहुत दुखी हूं और सदमे में हूं. हम अपने बच्चों के लिए किस तरह की असुरक्षित दुनिया बना रहे हैं. इस जघन्य अपराधों को रोकने के लिए सख्त सजा ही एकमात्र तरीका है...

बता दें कि यह घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में टप्पल थाना क्षेत्र का है. जहां ढाई साल की बच्ची ट्वींकल 31 मई से घर से गायब थी. बच्ची के परिवारवालों ने उसी दिन बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. 5 दिन बीत जाने के बाद एक कूड़े के ढेर में से बच्ची की लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली. जिसके बाद परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश में सड़क जाम कर दिया.

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं इसे लेकर पुलिस ने दावा किया है कि बच्ची के साथ रेप की घटना नहीं हुई है. बच्ची की हत्या आपसी रंजिश में हुई है.

Sunny Leone Twinkle Khanna Abhishek Bachchan rape bollywood celebs Aligarh minor girl murdered demand speedy justice
      
Advertisment