करवा चौथ पर सास नीतू कपूर ने आलिया भट्ट को स्पेशल अंदाज में दी बधाई, फैंस भी हुए गदगद

 रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी. नीतू ने सोशल मीडिया पर उन्हें 'बहू रानी' की शुभकामनाएं दीं. 

 रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी. नीतू ने सोशल मीडिया पर उन्हें 'बहू रानी' की शुभकामनाएं दीं. 

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
 रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

 रणबीर कपूर और आलिया भट्ट( Photo Credit : social media)

 रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी. उन्होंने एक समारोह आयोजित किया था, जो बांद्रा में रणबीर के वास्तु घर में आयोजित किया गया था. इसमें कपल्स के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. अब, (रणबीर  और आलिया) होने वाले माता-पिता अपना पहला करवा चौथ मना रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि मम्मी नीतू कपूर काफी उत्साहित हैं. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए व्रत रखती हैं और प्रार्थना करती हैं. क्योंकि यह आलिया का पहला करवा चौथ है, नीतू ने सोशल मीडिया पर उन्हें 'बहू रानी' की शुभकामनाएं दीं. 

नीतू की खास पोस्ट

Advertisment

गुरुवार दोपहर नीतू ने रणबीर और आलिया की शादी की एक तस्वीर शेयर की. इसमें उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और आलिया थीं. इस खास मौके पर वह अपने 'जान' को विश करती नजर आईं. दिग्गज एक्ट्रेस ने लिखा, "मेरी सुंदरियों को करवा चौथ की  शुभकामनाएं.'' 

वहीं सोशल  मीडिया पर जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया गया, फैंस ने कंमेंट्स की झड़ी लगा दी. वहीं नीतू कपूर की खुद की बेटी रिद्दिमा ने उनके पोस्ट पर हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. एक फैंन ने लिखा, आलिया का पहला करवा चौथ. वहीं दूसरे फैंन ने कंमेंट किया, 'हॉओ स्वीट'

वहीं हाल ही में नीतू कपूर ने दिवगंत पति ऋषि कपूर की एक मोनोक्रॉम फोटो सोशल मीडिया पर लगाई. वो ऋषि कपूर को बहुत मिस कर रही थीं. साथ ही फोटो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, आपकी आवाज को मिस करते हैं, सब शांत हो गया है. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, मनीष मल्होत्रा, हुमा कुरैशी और मनीष पॉल ने उनकी फोटो पर हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. बता दें ऋषि कपूर की अप्रैल 2020 में कोरोना के दौरान मौत हो गई थी.वही एक्ट्रेस आलिया के काम की अगर बात की जाए तो आलिया को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ देखा जाएगा. वहीं फिलहाल उनके पास प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ आई एक फिल्म जी ले जरा भी है. वहीं वो जल्द ही हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं

Source : News Nation Bureau

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Alia Bhatt and Ranbir Kapoor karwa chauth saree
Advertisment