Advertisment

आलिया भट्ट के साथ ये मासूम बच्ची कौन, पहचानों तो जानें

'सुन रहा है न तू' के गायक अंकित तिवारी की बेटी आर्या के साथ अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मुस्कुराते हुए एक पोज दिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
आलिया भट्ट के साथ ये मासूम बच्ची कौन, पहचानों तो जानें

आलिया भट्ट अंकित तिवारी की बच्ची के साथ (फोटो:IANS)

Advertisment

'सुन रहा है न तू' के गायक अंकित तिवारी की बेटी आर्या के साथ अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मुस्कुराते हुए एक पोज दिया. गायक की बेटी का नाम अभिनेत्री के पिता और फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने रखा था. अंकित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उनकी बेटी के साथ आलिया पोज देती दिखाई दे रही हैं. आर्या किसी महिला के कंधे पर लेटी हैं और आलिया पीछे से उनके साथ तस्वीर खिंचवा रही है.

अंकित ने इसके कैप्शन में लिखा, 'कैप्शन की जरूरत नहीं. आर्या और आलिया दोनों ही स्वीट हैं ना?'

इसे भी पढ़ें:एक साल...एक क्लास और चार मी लॉर्ड, इतिहास में होगा ऐसा पहली बार

अंकित तिवारी भट्ट परिवार के काफी नजदीक हैं.

अंकित ने पहले से कहा था, 'भट्ट साहब मुझे इंडस्ट्री में लाए और मौका दिया. मैं आज जो भी हूं उनकी वजह से हूं और मैं अपनी बेटी के बारे में भी यही सोचता हूं. जब वह पैदा हुई थी तो मैं आशीर्वाद दिलाने उसे लेकर भट्ट साहब के पास गया था.'

View this post on Instagram

👗

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

महेश भट्ट को गायक-संगीतकार तिवारी ने शुक्रवार को जन्मदिन की बधाई भी दी.

View this post on Instagram

Just too much love.. ❤️

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'महेश सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. आप मेरे लिए एक शिक्षक, दोस्त, अभिभावक और प्रेरणा से कही अधिक हैं. आने वाला साल आपके लिए खुशियां लेकर आए ऐसी मैं कामना करता हूं.'

Source : आईएनएस

Alia Bhatt Photo Alia Bhatt ankit tiwari alia bhatt Movie
Advertisment
Advertisment
Advertisment