Advertisment

अभी हुआ है ब्रेकअप तो सुने आलिया का यह ब्रेकअप सॉन्ग

अभी हाल ही में आपने ऐ दिल है मुश्किल' का ब्रेकअप सॉन्ग देखा होगा। जिसमें रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
अभी हुआ है ब्रेकअप तो सुने आलिया का यह ब्रेकअप सॉन्ग
Advertisment

अभी हाल ही में आपने 'ऐ दिल है मुश्किल' का ब्रेकअप सॉन्ग देखा होगा। जिसमें रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अपने ब्रेकअप को एंन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' का भी ब्रेकअप सॉन्ग रिलीज हुआ है, जो ब्रेकअप के दर्द को दिखाता है।

यह भी पढ़ें- थोड़ा हंसाता, थोड़ा गुदगुदाता है 'डियर जिंदगी' का ये म्यूजिकल ट्रेलर

आलिया भट्ट 'डियर जिंदगी' के 'जस्ट गो टू हेल दिल' गाने में दिल टूटने के मुश्किल दर्द से गुजर रही हैं। इस गाने में उस दर्द और तकलीफ को दिखाया गया है जिससे दिल टूटने के बाद एक व्यक्ति गुजरता है। इस गाने में यह दिख रहा है कि फिल्म में आलिया का कुनाल कपूर और अंगद बेदी दोनों के किरदारों के साथ ब्रेकअप होता है। वह फ्रस्टेशन में चिल्लाती हैं, गुस्साती हैं।

इसके डियर जिंदगी के पहले तीन टेक रिलीज हो चुके हैं। फिल्म का टाइटल ट्रैक और सॉन्ग हल्के-फुल्के और खुशमिजाज हैं। जबकि फिल्म का यह सॉन्ग आलिया के दर्द को दिखाता है। वहीं इसके पहले फिल्म का मस्तीभरा सॉन्ग 'लव यू जिंदगी' पहले ही हिट हो चुका है।

यह भी पढ़ें- डियर जिंदगी के दूसरे ट्रेलर में देखिये शाहरूख-आलिया की शानदार केमेस्ट्री

Source : News Nation Bureau

Dear Zindagi just go to hell dil Alia Bhatt shahrukh khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment