बॉलीवुड के नए कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक प्यारा सा वीडियो सामने सामने आया है।
जिसे देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि दोनों के प्यार की केमिस्ट्री कितनी जम रही है। किसी इवेंट से बाहर निकल कर जाते इस वीडियो में रणबीर आलिया से कहते नजर आ रहे है, 'आई विल ड्रॉप यू'।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्रेडिशल सूट- दुपट्टा पहने आलिया और काले रंग के चेक शर्ट में रणबीर अपने आस-पास के लोगो से विदा लेते हुए अचानक आलिया से पूछते हैं -मैं तुम्हे ड्रॉप कर दूं। आलिया भी झट से हां कहते हुए उनकी गाड़ी में बैठ गई।
तभी पीछे से कोई कहता है, 'कल के लिए गुड लक।' रणबीर भी उन्हें 'थैंक्यू, मुझे इसकी जरूरत थी' बोलते हुए कार में बैठ जाते है।
बता दें कि दोनों जल्द ही एक साथ अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मशास्त्र' में नजर आएंगे। 'ब्रह्मास्त्र' तीन फिल्मों की सीरीज होगी और अमिताभ बच्चन इस फिल्म की तीनों सीरीज का हिस्सा होंगे। इस फिल्म का पहला पार्ट 15 अगस्त 2019 में रिलीज होगा।
इसे भी पढ़ें: रणबीर कपूर की 'संजू' 500 करोड़ के क्लब में शामिल, तोड़े ये रिकार्ड
Source : News Nation Bureau