Advertisment

आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान का निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल VIDEO

नरेंद्र राजदान सोनी राजदान के पिता (Soni Rajdan Father) थे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Alia Bhatt Grandfather Dies

Alia Bhatt Grandfather Dies( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Alia Bhatt Grandfather Dies: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान (Narendra Razdan Death) का निधन हो गया है. सोशल मीडिया पर आलिया ने एक इमोशनल वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी है. नाना जी के निधन पर आलिया काफी इमोशनल नजर आईं. फिल्म मेकर करण जौहर ने भी आलिया की पोस्ट पर नाना जी के लिए शोक जताया है. आलिया के नाना नरेंद्र राजदान 95 साल के थे. वो पिछले कुछ समय से  फेफड़ों में इंफेक्शन की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती थे. 

कई दिन से बीमार थे नरेंद्र राजदान
नरेंद्र राजदान सोनी राजदान के पिता (Soni Rajdan Father) थे. वो फेफड़ों में इंफेक्शन की समस्या के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें ICU में रखा गया था. तमाम कोशिशों के बावजूद भी डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके. आलिया ने इंस्टाग्राम पर नाना जी की याद में एक वीडियो शेयर किया है. 

आलिया ने लिखा इमोशनल पोस्ट
आलिया ने इंस्टा पर नानाजी के बर्थडे का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मेरे ग्रैंडपा (नानाजी)...मेरे हीरो...उन्होंने 93 तक गोल्फ खेला, 93 तक काम किया,सबसे अच्छा ऑमलेट बनाते थे, बेहतरीन कहानियां सुनाते थे, वायलिन बजाया,अपनी पोती के साथ खेलते थे, उनको क्रिकेट पसंद था, उनकी स्केचिंग मुझे भी पसंद आई, वो अपने परिवार से प्यार करते थे, और आखिर वक्त तक.. अपनी लाइफ से प्यार करते रहे...मेरा दिल दुख से भरा हुआ है, लेकिन खुशी भी है.. क्योंकि मेरे दादाजी ने हमें खुशी दी है और इसके लिए मैं धन्य और आभारी महसूस करती हूं कि मुझे वह सारी रोशनी मिली जो उन्हें देनी थी!" 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया ने कैंसिल किया था आईफा ट्रिप
बीते दिनों आईफा अवॉर्ड शो के दौरान आलिया के नाना जी की तबियत बिगड़ने की खबरे आई थीं. तब रिपोर्ट में यह  कहा गया था कि नानाजी जी की तबियत बिगड़ते देख आलिया ने अवॉर्ड शो में जाना कैंसिल कर दिया था. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट अगली बार करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाली हैं. करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में आलिया और रणवीर का रोमांस देखने को मिलेगा.

alia Bhatt grand father आलिया भट्ट नाना जी आलिया भट्ट ग्रैंडफादर बॉलीवुड खबरें narendra razdan आलिया भट्ट Soni Rajdan सोनी राजदान soni rajdan father Alia Bhatt Mahesh Bhatt
Advertisment
Advertisment
Advertisment