आलिया भट्ट ने 'कलंक' का शेड्यूल पूरा किया, वरुण धवन संग आएंगी नजर

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने आगामी फिल्म 'कलंक' का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है।

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने आगामी फिल्म 'कलंक' का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आलिया भट्ट ने 'कलंक' का शेड्यूल पूरा किया, वरुण धवन संग आएंगी नजर

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने आगामी फिल्म 'कलंक' का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। आलिया ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'और मेरे लिए 'कलंक' का शेड्यूल खत्म हुआ।'

Advertisment

अभिनेत्री ने यह भी बताया है कि वह अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मस्त्र' पर काम शुरू कर रही हैं, जिसमें रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

'कलंक' 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी। इसमें संजय दत्त, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित नेने और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित होगी।

फिल्म करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित है। यह फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित है। 

'कलंक 70 और 80 के दशक की फिल्मों की यादों को ताज़ा करेगी। 'कलंक' की कहानी, करण के पिता यश जौहर के काफी करीब थी।

'कलंक' से पहले आलिया और वरुण 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' , 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में नज़र आ चुके है। वहीं माधुरी और संजय दत्त 'सज्जन', 'खलनायक' और 'थानेदार' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: गौरी ने दी शाहरुख खान को सेल्फी पोस्ट करने की इजाजत, शेयर की ये तस्वीर

Source : IANS

Alia Bhatt film Brahmastra Alia kalank
      
Advertisment