आलिया भट्ट बोलीं- इंटेलीजेंट होने के नाटक से अच्छा है बेवकूफ बने रहना

'अगर मैं 1970 के दशक के किसी गायक के बारे में नहीं जानती तो ठीक है। समस्या है कि आपके पास जवाब नहीं है तो यह गलत है।'

'अगर मैं 1970 के दशक के किसी गायक के बारे में नहीं जानती तो ठीक है। समस्या है कि आपके पास जवाब नहीं है तो यह गलत है।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
आलिया भट्ट बोलीं- इंटेलीजेंट होने के नाटक से अच्छा है बेवकूफ बने रहना

आलिया भट्ट

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी काबलियत और मे​हनत के बल पर जो मुकाम हासिल किया है, वह बेहद शानदार है। लेकिन इसके बावजूद उनको लेकर सोशल मीडिया पर जोक बनते रहते हैं, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया ​है। आलिया भट्ट ने कहा, 'वह बुद्धिमान होने का नाटक करने से अच्छा बेवकूफ ही रहना पसंद करेंगी। आलिया ने शनिवार को इंडिया टुडे सम्मेलन में कहा, 'मैं बुद्धिमान होने का नाटक करने से अच्छा बेवकूफ रहना पसंद करूंगी।'

Advertisment

आलिया भट्ट ने कहा, 'दुनिया को यह दिखाने के लिए कि मुझे सब कुछ आता है, इसमें बहुत सारी एनर्जी लगती है। अगर आप अपनी एनर्जी बचाकर रखते हैं तो आप इसका उपयोग कुछ और सीखने में कर सकते हैं। अज्ञानता के बाद ही सच्चा ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है।'

और पढें: सुनील ग्रोवर से कपिल शर्मा ने की फ्लाइट में लड़ाई, कहा - 'तू है कौन? तेरा शो फ्लॉप हो गया था'

उन्होंने कहा, 'अगर मैं 1970 के दशक के किसी गायक के बारे में नहीं जानती तो ठीक है। समस्या है कि आपके पास जवाब नहीं है तो यह गलत है।'

'उड़ता पंजाब' की अभिनेत्री का कहना है कि अगर उन पर चुटकुले बनने बंद हो जाएंगे तो वह परेशान हो जाएंगी।

आईएएनएस इनपुट

Source : News Nation Bureau

Alia Bhatt
Advertisment