Alia Bhatt : श्रीदेवी के चांदनी लुक को रिक्रिएट करेंगी आलिया भट्ट, लोगों के लिए होगा काफी इमोशनल पल

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने काम पर वापसी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस जल्द अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani) में रणवीर सिंह के साथ अपने रोमांटिक गाने को शूटिंग करेंगी.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने काम पर वापसी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस जल्द अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani) में रणवीर सिंह के साथ अपने रोमांटिक गाने को शूटिंग करेंगी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
image 2

Alia Bhatt( Photo Credit : Social Media)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने काम पर वापसी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस जल्द अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani) में रणवीर सिंह के साथ अपने रोमांटिक गाने को शूटिंग करेंगी, जिसमें उनको बिल्कुल यश चोपड़ा की चांदनी यानी श्रीदेवी जैसे तैयार किया जाएगा. इस रोमांटिक गाने के जरिए करण जौहर अपने गुरु यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने यश चोपड़ा की चांदनी में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के रोल मॉडल के रूप में श्रीदेवी को चुना है, जिसमें उनका लुक काफी हद तक एक जैसा रखा जाएगा. यह गाना श्री के फैंस के साथ - साथ आलिया के फैंस के लिए भी काफी ज्यादा खास होगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Sidharth Malhotra Reception : रिसेप्शन में होगा स्टूडेंट ऑफ द ईयर की स्टार कास्ट का मिलन, भाईजान भी होंगे शामिल

आलिया भट्ट का चांदनी लुक - 

आपको बता दें कि मनीष मल्होत्रा शिफॉन की साड़ी में श्रीदेवी की तरह आलिया को स्टाइल करेंगे, जिसमें उनका लुक देखने लायक होगा. इस इमोशनल गाने में आलिया मिनिमल लुक में दिखेंगी. फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र (Dharmendra) , शबाना आजमी और जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी हैं. यह 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है. 

वर्क प्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस (Alia Bhatt) फिल्म निर्माता फरहान अख्तर की अगली फिल्म 'जी ले जरा' के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, जिसमें उनके साथ ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास, कैटरीना कैफ भी होंगी. यह फिल्म पीसी की दोबारा बॉलीवुड वापसी भी कराएगी. फैंस इस तीन तीकड़ी को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. 

यह भी पढ़ें : Aasif Shaikh Struggle : आसिफ शेख के पास कभी खाने के लिए नहीं थे पैसे, चेन बेच कर किया था गुजारा

Source : News Nation Bureau

Ranveer Singh karan-johar Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani Sridevi Chandni look Alia Bhatt bollywood Bollywood News
Advertisment