Advertisment

आलिया भट्ट पहुंचीं गौरी खान के भव्य स्टोर, शेयर किया वीडियो

गौरी ने आलिया का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वह कह रही हैं कि उम्मीद है कि जल्द ही आपके सपनों के घर की खोज खत्म हो जाएगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
आलिया भट्ट पहुंचीं गौरी खान के भव्य स्टोर, शेयर किया वीडियो

गौरी खान और आलिया भट्ट (इंस्टाग्राम)

Advertisment

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के स्टोर पहुंचीं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया है।

आलिया कुछ समय पहले ही नए घर में शिफ्ट हुई हैं। गौरी के स्टोर से उन्होंने नए घर के लिए जरूरी सामान भी खरीदे। आलिया ने एक तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'गौरी खान के भव्य स्टोर में बिताई एक सुंदर शाम... आपने जगह के साथ बहुत ही अच्छा काम किया है।'

गौरी ने आलिया का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वह कह रही हैं कि उम्मीद है कि जल्द ही आपके सपनों के घर की खोज खत्म हो जाएगी। वहीं आलिया ने कहा कि वह रोजाना यहां से गुजरते वक्त इस स्टोर को देखती थीं। अब फाइनली यहां पहुंच गई हैं।

 

Hope you find your dream house soon, @aliaabhatt ... #GauriKhanDesigns is looking forward to being a part of it!

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Oct 11, 2017 at 11:09pm PDT

हाल ही में गौरी खान ने भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने नए स्टोर की झलक दिखाई थी।

 

 

Come visit #GauriKhanDesigns ... Thanks @karanjohar for the v/o!

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Oct 10, 2017 at 1:42am PDT

Alia Bhatt gauri khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment