VIDEO: पाक में जासूसी कर रही हैं आलिया भट्ट, देखें 'राज़ी' का दमदार ट्रेलर
'हाईवे' के बाद एक बार फिर आलिया भट्ट दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शन की मूवी 'राज़ी' का ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च हो गया है।
'हाईवे' के बाद एक बार फिर आलिया भट्ट दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शन की मूवी 'राज़ी' का ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च हो गया है।
'हाईवे' के बाद एक बार फिर आलिया भट्ट दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शन की मूवी 'राज़ी' का ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च हो गया है।
Advertisment
इस फिल्म में आलिया भट्ट एक भारतीय लड़की सहमत का किरदार निभा रही हैं। वह एक आज्ञाकारी बेटी और निडर जासूस के तौर पर दिखाई दे रही हैं। सहमत के पिता उसकी शादी एक पाकिस्तानी अफसर से करा देते हैं, ताकि वह वहां पर जासूसी कर सके। यहां से ही उसकी जिदंगी में कई मोड़ आते हैं। आलिया के पति का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है।
करण जौहर ने फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
'राज़ी' एक पीरियड थ्रिलर फिल्म है, जो साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान की कहानी दर्शाती है। इसकी कहानी हरिंदर सिक्का की नॉवेल 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है।
इस मूवी का का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। मेघना 'तलवार' और '10 कहानियां' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। इसे विनीत जैन और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।