/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/10/21-aliabhatt.jpg)
'राज़ी' में आलिया भट्ट (ट्विटर)
'हाईवे' के बाद एक बार फिर आलिया भट्ट दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शन की मूवी 'राज़ी' का ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च हो गया है।
इस फिल्म में आलिया भट्ट एक भारतीय लड़की सहमत का किरदार निभा रही हैं। वह एक आज्ञाकारी बेटी और निडर जासूस के तौर पर दिखाई दे रही हैं। सहमत के पिता उसकी शादी एक पाकिस्तानी अफसर से करा देते हैं, ताकि वह वहां पर जासूसी कर सके। यहां से ही उसकी जिदंगी में कई मोड़ आते हैं। आलिया के पति का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है।
करण जौहर ने फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
And here it is!! #RaaziTrailer - The story of an ordinary girl in extraordinary circumstances!! @aliaa08@vickykaushal09@meghnagulzar@dharmamovies@apoorvamehta18@jungleepictureshttps://t.co/5dSOe87sB9
— Karan Johar (@karanjohar) April 10, 2018
'राज़ी' एक पीरियड थ्रिलर फिल्म है, जो साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान की कहानी दर्शाती है। इसकी कहानी हरिंदर सिक्का की नॉवेल 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है।
इस मूवी का का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। मेघना 'तलवार' और '10 कहानियां' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। इसे विनीत जैन और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।
'राज़ी' 11 मई 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज हो चुके हैं:
#SHADESOFSEHMAT And here's the most extraordinary one - A SPY. Wait for the poster and the trailr coming tomorrow morning!! #Raazipic.twitter.com/efXP7MZGm4
— Karan Johar (@karanjohar) April 9, 2018
A daughter, A Wife and a lot more. Wait until you discover all #ShadesofRaazi@aliaa08@vickykaushal09@meghnagulzarpic.twitter.com/6fEhjQ1EUk
— Karan Johar (@karanjohar) April 9, 2018
Strong, Emotional, Fiercely Independent. The kind of daughter everyone wants but i already have! @aliaa08 . #ShadesOfRaazi#Raazi@apoorvamehta18@DharmaMovies and @JungleePictures@meghnagulzar@vickykaushal09pic.twitter.com/KWVBnbRa2M
— Karan Johar (@karanjohar) April 9, 2018
ये भी पढ़ें: इन 8 कारणों से शादी में पिज्जा सर्व करना होता है बेहतर
Source : News Nation Bureau