अभिनेत्री आलिया भट्ट ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिनमें उनके हवाले से कहा गया है कि वह 'आशिकी 3' में काम नहीं करना चाहतीं।
'आशिकी' सीरीज की पहली फिल्म साल 1990 में आलिया के पिता महेश भट्ट ने निर्देशित की थी, जबकि इसी सीरीज की दूसरी फिल्म 'आशिकी 2' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया। यह 2013 में रिलीज हुई, जिसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर हैं।
आलिया ने एक टेबलॉयड की रिपोर्ट के बाद एक ट्वीट में कहा, 'मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा कि मैं 'आशिकी 3' में काम नहीं करना चाहती। पता नहीं इस संबंध में बातें कहां से आ रही हैं?
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला 'दिल से दिल तक' के सेट से बाहर, किया बुरा बर्ताव
टेबलॉयड की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिनेत्री इस फिल्म में भूमिका को लेकर संशय की स्थिति में हैं। आलिया ने यह भी कहा कि पिता के साथ काम करने में उन्हें वक्त लग सकता है।
आलिया ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'आशिकी बहुत खास ब्रांड है। पहली बार अपने पिता के साथ काम करना उतना ही खास होगा! सभी चीजों में समय लगता है। इसमें भी लगेगा।'
आलिया इस वक्त में निर्देशक मेघना गुलजार की आगामी फिल्म 'राजी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें विक्की कौशल भी हैं।
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका इस साल करने वाले हैं शादी
Source : IANS