'राइजिंग स्टार 2' के सेमीफाइनल में आलिया भट्ट लगाएंगी एंटरटेनमेंट का तड़का

कलर्स चैनल के लाइव सिंगिंग रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार 2' के सेमीफाइनल में आलिया भट्ट नजर आएंगी।

कलर्स चैनल के लाइव सिंगिंग रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार 2' के सेमीफाइनल में आलिया भट्ट नजर आएंगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'राइजिंग स्टार 2' के सेमीफाइनल में आलिया भट्ट लगाएंगी एंटरटेनमेंट का तड़का

आलिया भट्ट (IANS)

कलर्स चैनल के लाइव सिंगिंग रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार 2' के सेमीफाइनल में आलिया भट्ट नजर आएंगी।

Advertisment

आलिया सिंगिंग शो पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'राजी' का प्रमोशन करती दिखाई देंगी।

कलर्स के 'राइजिंग स्टार 2' सिंगिंग रियलिटी शो को जीतने के लिए सेमी फिनाले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ज्य़ादा मेहनत करते हुए दिखाई देंगे।

लाइव वोटिंग द्वारा कंटेस्टेंट्स का भविष्य दर्शकों के हाथ में होगा और वे अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को चुनेंगे।

शो पर आने के बारे में आलिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'राइजिंग स्टार 2' पर आने के लिए मैं उत्सुक हूं। इसका लाइव स्वरूप अनोखा है और रोमांचक भी। मेरी आगामी फिल्म 'राजी' के प्रमोशन के लिए मुझे इस मंच पर आने का मौका मिला, इससे मुझे खुशी हुई है, जो प्रतिभाशाली प्रतियोगियों के लिए अद्भुत मंच है। मैं उन सबको फिनाले के लिए शुभकामनाएं देती हूं।'

और पढ़ें: कठुआ गैंगरेप: 8 साल की मासूम के साथ दरिंदगी से सदमे में बॉलीवुड, फरहान अख्तर से सानिया मिर्जा तक का फूटा गुस्सा

'राज़ी' एक पीरियड थ्रिलर फिल्म है, जो साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान की कहानी दर्शाती है। इसकी कहानी हरिंदर सिक्का की नॉवेल 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है।

इस मूवी का का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। मेघना 'तलवार' और '10 कहानियां' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। इसे विनीत जैन और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।

'राज़ी' 11 मई 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

Source : IANS

Alia Bhatt rising star
      
Advertisment