आलिया भट्ट ने बयां किया दिल का हाल, रणबीर कपूर को ठहराया जिम्मेदार

आलिया (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बिते दिन ही रिलीज हुई थी, जिसका उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
article  3

Alia Bhatt( Photo Credit : Instaid@aliaabhatt)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)की जोड़ी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. और हो भी क्यों ना इनका प्यार अब फैंस को खुलेआम नजर आता है. इस कपल को फैंस अब साथ देखने के लिए बेकरार रहते हैं. हर कोई इनके ऊपर अपनी नजर बनाए रखता है.  वहीं आलिया भी अपने खास अपने स्पेशल वन पर बोलने से खुद को रोक नहीं पाती. वो उनकी अक्सर तारीफ करते हुए नजर आ जाती हैं. इन दिनों तो उनपर हर कोई फिदा है. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में उन्होंने जिस तरह पर्फामेंस दी है. उसे देखने के बाद उनका हर कोई दीवाना हो गया है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  सुष्मिता सेन ने बताया क्यों अब वो सोच समझके कर रहीं हैं अपने ये काम ?

आपको बता दें एक्ट्रेस रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर हालही में ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि मैं इस वक्त बहुत अच्छे, खुशनुमा औऱ सेफ प्लेस में हूं. मैं जिस रिलेशनशिप में हूं खुद को वहां सुरक्षित महसूस करती हूं. जो है सो है, प्यार किया तो डरना क्या? जब लोग मुझसे सवाल करते हैं कि मैं शादी कब कर रही हूं? तो मैं कहती हूं कि पहले तो इससे किसी दूसरे का कोई लेना देना नहीं है. दूसरी बात अगर आप मुझसे वाकई पूछें तो ईमानदारी से कहूंगी कि मैं इस वक्त जहां हूं खुश हूं और सुकून में हूं. अपने रिलेशनशिप में मैं बेहद खुश हूं. जब ये होगा तब ये होगा करेंगे. मेरी चाहतों और ख्वाहिशों के चलते ही ये होगा. समय के साथ ही सब करूंगी. उनकी बातों से तो ये अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि वो अपने स्पेशल वन के साथ कितना ज्यादा खुश हैं. वैसे इस कपल की शादी की कयासे लंबे समय से लगाई जा रही है.  वहीं आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बिते दिन ही रिलीज हुई थी जिसका उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

alia bhatt and ranbir news alia bhatt and ranbir Love story alia bhatt and ranbir ali alia bhatt and ranbir film alia bhatt and ranbir hot clip alia bhatt and ranbir affairs Alia Bhatt Ranbir Kapoor alia bhatt and ranbir shaadi alia bhatt and ranbir viral
      
Advertisment