बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. जहां वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं. उनकी हर पोस्ट पर फैंस लाखों कमेंट्स और लाइक्स की बारिश करते हैं. कुछ ऐसा ही हाल उनकी हालिया पोस्ट (Alia Bhatt latest post) के साथ भी है. जिसमें वो अपनी बेस्ट फ्रेंड तान्या के साथ दिख रही हैं. उनकी ये तस्वीर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. लेकिन इसके साथ ही लोग एक्ट्रेस की ये पोस्ट देखकर उनके पति और एक्टर रणबीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor) को याद कर रहे हैं. इसके अलावा आलिया से सवाल कर रहे हैं कि आखिर वो रणबीर को छोड़कर वेकेशन पर क्यों निकलीं हैं.
इंस्टाग्राम (Alia Bhatt instagram post) पर लेटेस्ट पोस्ट में आलिया और उनकी फ्रेंड ने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया है. दोनों तस्वीर में काफी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. जिसे देखकर पता चल रहा है कि वे वेकेशन को कितना इंज्वॉय कर रहे हैं. अपनी इस लेटेस्ट तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, "कभी-कभी सबसे बड़ा रोमांच एक आम बात ही होती है-- एमॅड्यूस वोल्फ." एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर आम लोगों से लेकर तमाम सेलेब्स ने रिएक्शन दिए हैं. करिश्मा कपूर लिखा, "बहुत खूबसूरत लड़कियां." वहीं, सेजल कुमार ने दोनों के लिए 'सुंदर' कमेंट किया. वहीं, उनके फैंस ने हार्ट और फायर वाले इमोजी समेत तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं.
खैर, बढ़ें आलिया के वर्कफ्रंट (Alia Bhatt hollywood debut) की तरफ तो वो आने वाले दिनों में 'हार्ट ऑफ स्टोन' से अपना हॉलीवुड डेब्यू करेंगी. जिसमें वो गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ लीड रोल में रहेंगी. उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. बता दें कि जाने-माने डायरेक्टर टॉम हार्पर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, उनके पास कई बॉलीवुड फिल्में (Alia Bhatt upcoming movies) भी हैं. जिनमें 'जी ले जरा', 'डार्लिंग्स', 'ब्रह्मास्त्र', 'इंशाल्लाह', 'आशिकी 3', 'तख्त', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नाम शामिल है. दर्शकों को कलाकारों की इन सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.