Alia Bhatt Post : आलिया भट्ट ने बेबी वेलकम के बाद शेयर की अपनी पहली तस्वीर, देखकर उड़ जाएंगे होश

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में अपनी अपनी बच्ची का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर बेबी वेलकम  (Alia Bhatt Daughter) के बाद अपनी पहली तस्वीर (Alia Bhatt Picture) साझा की है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में अपनी अपनी बच्ची का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर बेबी वेलकम  (Alia Bhatt Daughter) के बाद अपनी पहली तस्वीर (Alia Bhatt Picture) साझा की है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
ART  3

Alia Bhatt( Photo Credit : Social Media)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में अपनी अपनी बच्ची का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर बेबी वेलकम  (Alia Bhatt Daughter)के बाद अपनी पहली तस्वीर (Alia Bhatt Picture)साझा की है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है. तस्वीर में आलिया तो नजर नहीं आ रही हैं लेकिन उनके हाथ में एक चाय का कप जरूर नजर आ रहा है, जिसमें लिखा है, मामा. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर को एक कैप्शन भी दिया जिसके साथ उन्होंने लिखा, इट्स मी.. उनकी इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ - साथ उनके करीबी दोस्तों ने कमेंट्स करके उनकी तारीफ की है. जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद इसी साल रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. कपल ने जून में अपनी बेबी के आने की खबर दी थी और 6 नवंबर को एक बच्ची के माता-पिता बन गए.

Advertisment

यह भी जानिए - Ranveer Singh- Anisha Padukone fight : एक्टर और साली साहिबा की इस वजह से होती है नोक-झोंक

आपको बता दें कि आलिया ने इसी साल 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया था. अपनी बेटी का स्वागत करने के तुरंत बाद, आलिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी को मैजिकल गर्ल कहा था. अदाकारा ने गुड न्यूज साझा करते हुए लिखा - 'और ये हमारी ज़िंदगी की सबसे बड़ी न्यूज़. हमारा बेबी आ गया है और ये एक मैजिकल गर्ल है. हम प्यार से फूले नहीं समा रहे हैं. प्यार, प्यार, प्यार रणबीर और आलिया.'

वर्क प्रंट की बात करें तो, आलिया ने इस साल कई बड़ी फिल्में की जिसमें, फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, डार्लिंग्स और ब्रह्मास्त्र का नाम शामिल है. अभिनेत्री ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग भी पूरा कर ली है. इसके बाद वो रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में जल्द नजर आएंगी. दूसरी ओर, रणबीर कपूर के पास रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म 'एनिमल' है. वहीं वो श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की अगली फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Alia Bhatt Picture Alia Bhatt Instagram alia bhatt daughter name Alia Bhatt Daughter Alia Bhatt alia bhatt daughter picture Ranbir Kapoor
Advertisment