आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ फिल्मों के चलते भी चर्चा में बनी हुई हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के चलते खूब सुर्खियों बटोरी थी. जिसके बाद अब वो लोगों की 'डार्लिंग' बनने जा रही हैं, क्योंकि उनकी फिल्म 'डार्लिंग्स' नेटफ्लिक्स (Darlings on Netflix) पर आ गई है. जिसकी जानकारी आलिया (Alia Bhatt instagram post) ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी. उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर होने के साथ ही वायरल हो गई है. जिसे लोग खूब पसंद करने के साथ-साथ जमकर इस पर प्यार भी लुटा रहे हैं.
बता दें कि 'डार्लिंग्स' (Darlings) पहली फिल्म है, जिसे आलिया ने प्रोड्युस किया है. ऐसे में जाहिर है कि वो इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड होंगी. जिस पर बात करते हुए आलिया (Alia Bhatt on Darlings) ने एक बार कहा था, "डार्लिंग्स मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखती है, यह प्रोड्युसर के तौर पर मेरी पहली फिल्म है और वह भी रेड चिलीज के साथ. हमें इस पर बहुत गर्व है और खुशी है कि यह फिल्म किस तरह तैयार हुई है. हमें उम्मीद है कि यह दुनिया भर के दर्शकों एंटरटेन करेगी."
वहीं, डायरेक्टर जसमीत के रीन ने फिल्म को लेकर कहा कि "मैं इससे बेहतर फीचर मूवी डेब्यू के लिए नहीं सोच सकता था. इतने वर्सेटाइल और टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करना काफी अच्छा रहा. मुझे खुशी है कि रेड चिलीज और इटरनल सनशाइन फिल्म को नेटफ्लिक्स के जरिए इतने दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं."
आपको बताते चलें कि डार्लिंग्स एक डार्क-कॉमेडी फिल्म है. जो एक मां-बेटी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें वे मुंबई जैसे बड़े शहर में सभी मुश्किलों से लड़ते हुए असाधारण परिस्थितियों का डटकर सामना करते हैं. इस फिल्म में (Darlings starcast) आलिया भट्ट के अलावा शेफाली शाह, विजय वर्मा, रोशन मैथ्यू लीड रोल में हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म लोगों पर अपना जादू चला पाती है.