logo-image

आलिया भट्ट के फिटनेस ट्रेनर ने बोला झूठ, एक्ट्रेस ने ऐसे लिया बदला

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिटनेस  का खास ख्याल रखती हैं. इंस्टाग्राम पर भी आलिया अक्सर ही अपनी फिटनेस रिलेटेड वीडियो शेयर करती रहती हैं

Updated on: 24 Jun 2021, 09:35 AM

highlights

  • आलिया भट्ट ने शेयर किया फिटनेस वीडियो
  • वीडियो में आलिया जिम में बहाया पसीना 
  • आलिया के वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर आलिया फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं. हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो चर्चा में है. वीडियो में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जिम में मेहनत करती हुईं नजर आ रही हैं. बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिटनेस  का खास ख्याल रखती हैं. इंस्टाग्राम पर भी आलिया अक्सर ही अपनी फिटनेस रिलेटेड वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस वीडियो को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है. वीडियो की खास बात उस पर लिखा कैप्शन है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन फिल्मों में 'विधवा' कैरेक्टर ने बंटोरी सुर्खियां

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'आपने उस हिस्से को छोड़ दिया जहां आपने मुझ पर भार के बारे में मुझसे झूठ बोला था'. दरअसल, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फिटनेस ट्रेनर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें आलिया जिम में एक्सरसाइज के कई सेट करती नजर आ रही हैं. फिटनेस ट्रेनर ने आलिया के लिए कैप्शन में लिखा था, 'हमेशा कमरे में सबसे कठिन कार्यकर्ता बनें. ईमानदारी से मुझे नहीं लगता कि मुझे आपको यह बताने की जरुरत है - आप इसे वैसे भी करती हैं!' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)

इसी वीडियो को आलिया ने शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में पोस्ट लिखा है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन आलिया के फिटनेस वीडियो वायरल होते रहते हैं. 15 मार्च 1993 को मुंबई में जन्मीं आलिया भट्ट को बचपन से ही अभिनय का शौक था. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म 'संघर्ष' में प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था. आलिया ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया था, इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.