New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/01/alia-with-grandfather-70.jpg)
Alia Bhatt( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Alia Bhatt( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के परिवार के लिए आज का दिन काफी दुख भरा था. एक्ट्रेस ने आज अपने नाना नरेंद्रनाथ राजदान (Narendranath Razdan) को खो दिया. बता दें कि, एक्ट्रेस के नाना का आज 93 की उम्र में निधन हो गया है. अपने नाना के लिए आज आलिया ने एख इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया, जिसे देखकर यह साफ पता चलता है कि एक्ट्रेस का अपने नाना से कितना लगाव था. साथ ही अब पैपराजी ने एक्ट्रेस को अपनी बेटी राहा (Raha Kapoor) के उनके घर के पास स्पॉट किया है.
आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक पैपराजी अकाउंट ने आलिया की वीडियो शेयर की है. वीडियो में आलिया व्हाइट कलर की लूज टी और डेनिम के साथ नजर आ रही हैं और राहा उनकी बाहों में नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई फैंस ने भूी उनके नाना जी के निधन पर शोक जताया.
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने नाना के निधन पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था. आलिया ने अपने कैप्शन में लिखा, “मेरे नानाजी. मेरे हीरो. 93 तक गोल्फ खेला, 93 तक काम किया, बेहतरीन ऑमलेट बनाया, बेहतरीन कहानियां सुनाईं, वायलिन बजाया. अपनी परपोती के साथ खेला, उन्हें क्रिकेट पसंद था, उनकी स्केचिंग पसंद आई. उनके परिवार से प्यार किया और आखिरी पल तक .. उनके जीवन को प्यार किया. जब तक हम फिर से नहीं मिलते."
इशके अलावा, आलिया भट्ट की मां और अनुभवी एक्ट्रेस सोनी राजदान ने लिखा, “डैडी. डैडी, दादा, निंदी - धरती पर हमारे देवदूत. आपको अपना कहने के लिए हम बहुत आभारी हैं. अपकी चमकीली चमक में डूबा हुआ जीवन जीने के लिए बहुत आभारी हूं. आपकी दयालु, स्नेही, सौम्य और हमेशा जीवंत आत्मा को छूकर धन्य हूं. आप अपने साथ हमारा एक टुकड़ा ले गए हैं लेकिन हम आपकी आत्मा से कभी अलग नहीं होंगे. यह हम सभी में रहता है और हमें हमेशा याद दिलाता रहेगा कि असल में जिंदा रहने का क्या मतलब है. आप जहां भी हों - आपकी उस खूबसूरत हंसी के कारण अब यह एक खुशहाल जगह है. जब तक हम दोबारा नहीं मिलते."
यह भी पढ़ें - Ranveer Singh: एक बार फिर रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली आए साथ, फिल्म 'बैजू बावरा' में दिखाएंगे कमाल
इस बीच, आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो, अगली बार वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'हार्ट ऑफ़ स्टोन' और फिल्म 'जी ले जरा' में दिखाई देने वाली हैं.