Advertisment

Alia Bhatt खेल रहीं हारी हुई बाजी, क्या पलटेगा पासा?

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Alia Bhatt brahmastra) को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. इस बीच हाल ही में आलिया ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसे सुनने के बाद लोगों का कहना है कि वो हारी हुई बाजी खेल रहीं हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
ALIA BHATT

आलिया भट्ट ने दिया ऐसा बयान( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Alia Bhatt brahmastra) को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. जिसके प्रमोशन के लिए वो जगह-जगह पहुंच रहीं हैं. हालांकि, जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है. वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ विरोध भी देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा बयान (Alia Bhatt latest statement) दे डाला है. जिसे सुनने के बाद लोगों का कहना है कि वो हारी हुई बाजी खेल रही है. ऐसे में देखना होगा कि क्या पासा पलटता है और उनकी जीत होती है या नहीं. आज हम इसी पर बात करने वाले हैं.

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन (Alia Bhatt at promotional event) के लिए पहुंची थी. जहां उनसे सवाल किया गया कि क्या बॉलीवुड के लिए अभी सही क्लाइमेट नहीं है. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "क्लाइमेट बस ये है कि सितंबर है फिर अक्टूबर आएगा. ऐसा कुछ नहीं है. फिल्म रिलीज करने के लिए यह एक खूबसूरत माहौल है. अभी हमें हेल्थी, हैप्पी, सेफ और सिक्योर रहने की जरूरत है. हम सभी को सामान्य जीवन के लिए आभारी होना चाहिए. तो ऐसे कुछ मत बोलो, आप ऐसा कुछ मत फैलाओ. वातावरण नेगेटिव नहीं है. सब कुछ पॉजीटिव है, सब कुछ अच्छा है. और यही है.” उनका बयान सुनने के बाद नेटिजन्स का कहना है कि आलिया ये कहकर (Alia Bhatt on brahmastra release) केवल खुद को और टीम को दिलासा दे रहीं हैं. बाकी फिल्म का हाल बीते दिनों रिलीज हुई कुछ फिल्मों की तरह ही होने वाली है यानी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगी. 

खैर, वो तो देखने वाली बात होगी. लेकिन आपको बताते चलें कि इससे पहले आलिया और रणबीर (Alia Bhatt Ranbir kapoor) एक दूसरी वजह से चर्चा में थे. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि महाकालेश्वर (Alia Bhatt mahakaleshwar temple) के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे आलिया और रणबीर को बजरंग दल द्वारा मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया गया. जिसकी वजह से बीफ को लेकर रणबीर द्वारा दिया गया वो कमेंट, जिसमें उन्होंने खुद को 'बीफ गाय' कहा था. इसी के विरोध में उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. ऐसे में केवल फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ही मंदिर में प्रवेश कर सके. अयान ने हाल ही में प्रमोशनल इवेंट में इस पर प्रतिक्रिया भी दी. जिसमें उन्होंने कहा, 'उन्हें काफी बुरा लगा कि आलिया और रणबीर उनके साथ महाकालेश्वर मंदिर नहीं जा सके.'

Ujjain Temple Brahmastra Part One Shiva Alia Bhatt Brahmastra Ranbir Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment