/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/15/87-GettyImages-469229093.jpg)
'डियर जिंदगी' से इस पाकिस्तानी कलाकार को नहीं हटाया जा रहा: आलिया
आलिया भट्ट ने आज अपनी अपकमिंग फिल्म 'डियर जिंदगी' से पाकिस्तानी कलाकार अली जफर को हटाने की बात से इंकार कर दिया है। उन्होंने बताया, 'फिल्म में अली जफर की जगह कोई और नहीं ले रहा है।'
हाल ही में भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के मामले ने तूल पकड़ा था। इसी बीच ऐसी अफवाहें थी कि फिल्म 'डियर जिंदगी' से 36 वर्षीय अली जफर को हटा दिया गया है और उनकी जगह ताहिर राज भसीन को ले लिया गया है।
ये भी पढ़ें, देखें ब्रेकअप के बाद रणबीर-कैटरीना की फिल्म 'जग्गा जासूस' का फर्स्ट लुक
23 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, 'किसी भी कलाकार को फिल्म से नहीं हटाया जा रहा है। फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बातचीत का विषय नहीं है कि फिल्म से किसको हटाया जा रहा है और किसको नहीं।'
उड़ता पंजाब की अभिनेत्री ने Absolut Elyx Filmfare Glamour और Style cover लांच के दौरान कहा,' 'डियर जिंदगी' मेरे जीवन के काफी करीब है। मैं यह नहीं बता सकती कि वास्तव में इसमें मेरा क्या किरदार है। आप फिल्म के टीजर में मेरे डायलॉग सुन सकते हैं।' फिल्म 'डियर जिंदगी' में आलिया भट्ट के साथ बॉलीवुड के किंग खान भी हैं। 'इंग्लिश विग्लिंश' की डायरेक्टर गौरी शिंदे ने फिल्म का डायरेक्शन किया है।
ये भी पढ़ें, जब प्रग्नेंट करीना ने शाहिद को लगाया गले...
गौरतलब है कि उरी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने पाक कलाकारों का विरोध जताया था। इसके चलते करन जौहर ने अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से फवाद खान के कई सीन्स भी काटे थे। वहीं कई पाकिस्तानी कलाकारों को भी घर वापसी करने पर मजबूर होना पड़ा था।
HIGHLIGHTS
- 'डियर जिंदगी' मेरे जीवन के काफी करीब है:आलिया भट्ट
- यह बातचीत का विषय नहीं है कि फिल्म से किसको हटाया जा रहा है और किसको नहीं:आलिया
Source : News Nation Bureau