/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/05/alia-bhatt-45.jpg)
आलिया भट्ट ने सुहागरात को लेकर दिया ऐसा बयान( Photo Credit : Social Media)
करण जौहर (Karan Johar) का शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) आने वाली 07 जुलाई से शुरू हो रहा है. जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इससे पहले चैट शो का टीजर आउट किया गया था. जिसमें शो में कई सेलेब्स दिखाई दिए. वहीं, आलिया भी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के को-स्टार रणवीर सिंह (Alia Bhatt Ranveer Singh in KWK 7) के साथ पहुंची. जिस दौरान बातों-ही-बातों में आलिया ने अपनी सुहागरात (Alia Bhatt Suhagraat) के राज सबके सामने खोल दिए. इस बारे में जानकर हर कोई हैरान हो रहा है. वहीं, लोगों की हंसी भी निकल जा रही है. तो आलिया ने ऐसा क्या कह दिया है, हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.
Alright everyone, brace yourself as @RanveerOfficial , @aliaa08 and I dish out some steaming cups of entertainment in the very first episode of this sizzling hot new season! f#HotstarSpecials #KoffeeWithKaran S7. Catch the first episode on 7th July only on @DisneyPlusHSpic.twitter.com/pDgKLfvrxo
— Karan Johar (@karanjohar) July 5, 2022
आपको बता दें कि इस दौरान की वीडियो (Alia Bhatt viral video) भी वायरल हो रही है. जिसमें करण एक्ट्रेस आलिया से पूछते हैं कि शादी के बाद उन्हें क्या ऐहसास हुआ. जिस पर आलिया तुरंत जवाब देते हुए कहती हैं, "सुहागरात जैसी कोई चीज नहीं है. आप बस थके हुए होते हो." इतना सुनते ही रणवीर सिंह की हंसी निकल जाती है और वो सोफे पर अपना पेट पकड़कर हंसने लगते हैं.
वहीं, इसके बाद देखने को मिलता है कि करण एक्ट्रेस से उनकी शादी (Alia Bhatt marriage) के बारे में बात करने के लिए कहते हैं. जिस पर आलिया बिना कुछ सोचे करण की शादी की बात करने लगती हैं. इतना सुनकर रणवीर- आलिया को 'जीनियस ऑफ द ईयर' कहते हैं. जिसके बाद करण और रणवीर एक्ट्रेस की इस गड़बड़ी पर हंसने लगते हैं. इसके अलावा करण- आलिया से ये सवाल पूछते हैं कि उन्हें वरुण और रणवीर में से किसके साथ केमिस्ट्री (Alia Bhatt chemistry with Varun Dhawan) अच्छी लगती है. जिस पर रणवीर को समझ आ जाता है कि आलिया- वरुण का ही नाम लेंगी. इतने पर वो सोफे से उठकर जाने लगते हैं. इस क्लिप को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.