Koffee With Karan 7 trailer : KKK शुरू होने से पहले वायरल हुई कुछ झलकियां

कॉफी विद करण (Koffee With Karan) काफी समय से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. ये शो तो 07 जुलाई (Koffee With Karan premiere date) से शुरू हो रहा है. लेकिन उससे पहले शो से कुछ झलकियां सामने आयी हैं. जो इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
koffee with karan

कॉफी विद करण से तस्वीरें और वीडियो आयी सामने( Photo Credit : Social Media)

कॉफी विद करण (Koffee With Karan) काफी समय से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जो पहली बार टीवी पर नहीं बल्कि डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. ऐसे में फैंस शो के सीजन 7 (Koffee With Karan season 7) के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. गौरतलब है कि ये शो आने वाली 07 जुलाई (Koffee With Karan premiere date) से शुरू हो रहा है. लेकिन उससे पहले ही इसकी कुछ झलकियां सामने आ गई हैं. जिसमें हमें कई सेलेब्स देखने को मिल रहे हैं. ये तस्वीरें और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

आपको बता दें कि शो से सामने आयी ये तस्वीरें और वीडियो तमाम पैपराजी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Koffee With Karan 7 viral photos videos) से वायरल हो रहीं हैं. जिनमें विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे, रणवीर सिंह- आलिया भट्ट, अक्षय कुमार- सामंथा रुथ प्रभु, अनिल कपूर- वरुण धवन, कियारा आडवाणी- शाहिद कपूर, जान्हवी कपूर- सारा अली खान साथ दिख रहे हैं. वहीं, एक वीडियो में सभी सेलेब्स करण से बात करते दिख रहे हैं. जिस दौरान वो खूब मस्ती-मजाक करते नज़र आए. इस वीडियो को लोग 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan trailer) के ट्रेलर के तौर पर देख रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने फेवरेट सेलेब को शो पर देखने के लिए एक्साइटमेंट जताई है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हालांकि, आपको ये भी बताते चलें कि जहां एक तरफ बॉलीवुड स्टार्स के साथ कुछ साउथ स्टार्स शो पर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दो बड़े साउथ स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर (Ram Charan Jr NTR refuse to join Koffee With Karan 7) ने शो में शामिल होने के ऑफर को ठुकरा दिया. जिसकी वजह से उनके फैंस नाखुश हैं. साथ ही वो दोनों कलाकारों को शो में देखने की इच्छा भी जाहिर कर रहे हैं. वहीं, फिल्म 'आरआरआर' के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद तो फैंस दोनों कलाकारों को शो में देखने के लिए और भी ज्यादा बेकरार हैं. हालांकि, इस बार तो ऐसा नहीं होने वाला है.

Ram Charan show Koffee With Karan season 7 RRR Koffee With Karan 7
      
Advertisment