Alia-Ranveer: सिंगर और रैपर बनें आलिया-रणवीर, देखें स्टार्स की परफॉर्मेंस 

इन दिनों आलिया और रणवीर अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन में बिजी हैं. इन सबके बीच दोनों एक्टर्स की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.

इन दिनों आलिया और रणवीर अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन में बिजी हैं. इन सबके बीच दोनों एक्टर्स की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.

author-image
Divya Juyal
New Update
alia bhatt Ranveer singh

Alia-Ranveer( Photo Credit : Social Media)

करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जैसे-जैसे फिल्म की रिलजी डेट पास आ रही है फैंस की एक्साइटमेंट बढती जा रही है. फिल्म के लीड स्टार्स आलिया और रणवीर फिल्म के प्रमोशन्स में जोरों-शोरों से लग गए हैं. 28 जुलाई को रिलीज होने वाली यह फिल्म सात साल के ब्रेक के बाद जौहर की निर्देशक के रूप में वापसी है. आलिया और रणवीर की फिल्म प्रमोशन्स से कई सारी तस्वीरें और वीडियोज इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, हाल ही में आलिया और रणवीर ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने टैलेंट से सभी का दिल जीत लिया. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह, जिन्होंने पहले फिल्म गली बॉय में अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीता हुआ है ने हाल ही में नई दिल्ली में एक सन्ग लॉन्च इवेंट में अपने सिंगिंग टैलेंट से सभी को हैरानी में डाल दिया. यह इवेंट उनके आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रचार के लिए आयोजित किया गया था. दोनों ने अपने सिगिंग टैलेंट से दर्शकों को इंप्रेस कर दिया और अपनी फिल्म के नए ट्रैक को शेयर किया. सॉन्ग लॉन्च इवेंट से पहले फिल्म के मेकर्स ने पहले ही दो गाने 'तुम क्या मिले' और 'व्हाट झुमका' रिलीज कर दिए थे. जिन्हें फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. 

गाने के लॉन्च के दौरान, रणवीर सिंह ने मंच संभाला और वे कामलेया की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अपनी एनर्जी और जुनून के लिए जाने जाने वाले रणवीर का प्रदर्शन शानदार था. लेकिन आलिया भट्ट ने 'वे कमलेया' में अपने रैप सेगमेंट से सभी को हैरान कर दिया. एक्ट्रेस ने रैप करके सभी का दिल जीत लिया. यह इवेंट रोमांटिक ट्रैक तुम क्या मिले के शानदार परफॉर्मेंस के साथ हुआ, जहां आलिया और रणवीर ने एक बार फिर स्टेज शेयर किया. 

यह भी पढ़ें - Farhan Akhtar: फरहान अख्तर की बेटी हुई ग्रैजुएट, शेयर किया प्राउड मोमेंट

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कास्ट के बारे में बात करें तो, फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे कई एक्टर्स शामिल हैं. 

Bollywood News Ranveer Singh Alia Bhatt news-nation karan-johar news nation live Jaya Bachchan Shabana Azmi Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani news nation tv
Advertisment