रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने अफेयर की खबरों को परे रखकर 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की शूटिंग में बिजी हैं. दोनों ने मुंबई में एक घर की छत पर शूट किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इन तस्वीरों और वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों एक केबल के सहारे दीवार पर खड़े हैं. बेहद सावधानी से वे अपने सीन को शूट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने मनाया ये त्योहार, शेयर की खास तस्वीर
आलिया ने ब्लैक कलर की स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना है, जबकि रणबीर भी पीठ पर बैग लटकाए काले रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में आलिया फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं, लेकिन ये लीक तस्वीरें देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वह अब पूरी तरह से ठीक हैं और काम पर लौट आई हैं.
ये भी पढ़ें: बर्थ एनिवर्सिरी: स्टारडम, शोहरत और अकेलापन... कुछ ऐसी बीती गुरु दत्त की पत्नी गीता की जिंदगी
रणबीर और आलिया अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं. दोनों साथ में समय बिताते हैं और इवेंट्स में भी एक साथ नजर आते हैं.
आलिया, 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा 'कलंक' और 'गुली ब्वॉय' में भी नजर आएंगी. वहीं, रणबीर ने इसके पहले सुपरहिट फिल्म 'संजू' में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.
Source : News Nation Bureau