/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/07/dfvdgdf-1-85.jpg)
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर( Photo Credit : social media)
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है, जिसके बाद से पूरा देश उन्हें बधाइयां दे रहा है. वहीं अमूल ने भी स्पेशल अंदाज में दोनों को बधाई दी है. बता दें अमूल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है. फोटो में एक एनिमेटेड डूडल दिखाई दे रहा है, जिसमें आलिया और रणबीर को हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए देखे जा सकता है उनके हाथ में एक बच्चा है. फोटो पर ऊपर की तरफ आलिया भेट्टी लिखा है. वहीं नीचे, अमूल अट्टर्ली डाटिर्ली डिलिशयश लिखकर फोटो को पूरा किया गया है. फोटो के कैप्शन की अगर बात करें तो कैप्शन में लिखा है, # अमूल टॉपिकल: स्टार कपल वैलकम अ बेबी डाह्टर. फैंस भी उनकी इस फोटो पर जमकर कमेंट किया है, कई लोगों ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा, सो क्यूट. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा है, इंटरनेट पर आज की क्यूटेस्ट पीचर .
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार लगा दी है. बता दें आलिया ने रविवार सुबह मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में अपने और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के पहले बच्चे को जन्म दिया. वह डिलीवरी के लिए सुबह 7.30 बजे वहां पहुंची. वह पिछले कुछ दिनों से नियमित रूप से सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अस्पताल आ रही हैं. फिलहाल बच्चे के जन्म के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. बच्चे की दादी नीतू कपूर के भी खुशी में झूमते हुए कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिसमें वो पैपराजी से बात करते हुए दिख रही हैं. पैपराजी ने उनसे ये भी पूछा, बच्चे की शक्ल किस पर गई है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, अभी बच्ची बहुत छोटी है तो ये बोलना मुश्किल है, लेकिन बच्ची बहुत क्यूट है.वहीं नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लोगों की बधाइयों को भी शेयर किया है.
Source : News Nation Bureau