Advertisment

Umang Awards 2019: अफेयर की खबरों के बीच रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने स्टेज पर लगाए ठुमके

मुंबई में रविवार रात को उमंग अवॉर्ड शो 2019 (Umang Awards 2019) का आयोजन हुआ. इस इवेंट में शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और जाह्नवी कपूर समेत तमाम बॉलीवुड के सितारें शामिल हुए.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Umang Awards 2019: अफेयर की खबरों के बीच रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने स्टेज पर लगाए ठुमके

Umang Awards 2019 में शाहरुख खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (फोटो: Instagram)

Advertisment

मुंबई में रविवार रात को उमंग अवॉर्ड शो 2019 (Umang Awards 2019) का आयोजन हुआ. इस इवेंट में शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और जाह्नवी कपूर समेत तमाम बॉलीवुड के सितारें शामिल हुए. हालांकि, सभी की नजरें बी-टाउन के नए कपल यानि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर टिकी रहीं.

अफयेर की खबरों के बीच आलिया और रणबीर ने पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस दी. बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने भी उनका खूब साथ दिया.

ये भी पढ़ें: Umang Awards 2019 में बॉलीवुड सितारों का लगा मेला, जाह्नवी-कैटरीना समेत इन हस्तियों ने दी दमदार परफॉर्मेंस

View this post on Instagram

Now this is a moment worth framing. #ShahRukhKhan, #AliaBhatt and #RanbirKapoor groove on stage at #UMANG2019 last night.

A post shared by The Style Nut (@thestylenutweb) on

बता दें कि शाहरुख और आलिया ने 'डियर जिंदगी' फिल्म में एक साथ काम किया है. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं.

View this post on Instagram

#Umang2019 last night

A post shared by Shah Rukh Ahmed(شاه روخ اہمد) (@iamsrkahmed_) on

वहीं, आलिया और रणबीर की बात करें तो दोनों बहुत जल्द 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में नजर आएंगे. कुछ दिनों पहले उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं, जिसमें दोनों फिल्म की शूटिंग करते दिखाई दिए थे.

Source : News Nation Bureau

umang awards 2019 Alia Bhatt Ranbir Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment