New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/13/alia-17.jpg)
आलिया भट्ट ने एक्टिंग से दूरी को लेकर कही बड़ी बात( Photo Credit : @aliaabhatt Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आलिया भट्ट ने एक्टिंग से दूरी को लेकर कही बड़ी बात( Photo Credit : @aliaabhatt Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) को लेकर चर्चा में हैं, जो 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है. वो लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं. फैंस को भी आलिया की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. एक्ट्रेस की ये फिल्म तो दर्शकों को जल्द ही देखने को मिलेगी. लेकिन इस बीच आलिया ने जो चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आलिया ने अपने बयान में बड़ी बात कह दी है कि वे फिल्मों से दूरी बना सकती हैं.
दरअसल, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में फैंस के साथ अपने आने वाले 10 सालों का प्लान शेयर किया है. आलिया ने एक शीर्ष मीडिया वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि अगर वो प्रोड्यूसर बनेंगी तो उन्हें प्रॉफिट का एक हिस्सा मिलेगा, जो उनके लिए काफी बड़ी बात है. उनके लिए ये केवल पैसा नहीं है. ये उस बारे में है, जब वो करीब 10 सालों में एक निश्चित मुकाम पर पहुंच जाएंगी. जब वो नए टैलेंट को सपोर्ट करने के लिए एक अच्छी पोजीशन पर होंगी. उनका कहना है कि यह केवल उनके इंजन को ईंधन देने जैसा नहीं है, बल्कि ईंधन का उपयोग करने जैसा है और अन्य इंजनों को ईंधन देने जैसा है.
आलिया (Alia Bhatt) कहती हैं, उन्हें एहसास हुआ कि वो उन लोगों में से एक क्यों नहीं हो सकती, जो एक क्रिएटिव प्रोडक्शन के प्रोसेस का हिस्सा हैं. क्रिएटिव तरीके से एक प्रोजेक्ट को एक साथ रखना, निर्देशक या लेखक का हाथ पकड़ना, हमेशा फिल्म में अभिनय नहीं हो सकता है. यही है जो वो करना चाहती हैं. उनका कहना है कि अगर उनसे अगले 10 साल की प्लानिंग के बारे में पूछा जाए तो उसमें उनका प्रोडक्शन हाउस बन रहा है.
View this post on InstagramA post shared by Eternal Sunshine Productions (@eternalsunshineproduction)
गौरतलब है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने प्रोडक्शन हाउस 'इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन्स' (Eternal Sunshine Productions) की जानकारी दी थी. जिस बारे में जानकर उनके फैंस काफी खुश हुए थे. आपको बता दें कि आलिया आने वाले दिनों में फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) से अपना प्रोडक्शन डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में आपको मां-बेटी के बीच डार्क कॉमेडी देखने को मिलेगी. जिसमें शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू लीड रोल में होंगी.