/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/04/alia-bhatt-43.jpg)
आलिया भट्ट( Photo Credit : सोशल मीडिया)
न्यूज नेशन: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग कश्मीर में चल रही है और वहां से लगातार सेट के वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. इन छोटे-छोटे क्लिप्स के अलावा आलिया का लुक भी चर्चा में है. आलिया ने इस फिल्म के लिए अपना लुक थोड़ा सा बदला है. इस बदले हुए अपीयरेंस की वजह से उनका कंपैरिजन उनकी मां सोनी राजदान से भी हो रहा है.
आप खुद भी तस्वीर देखेंगे तो पाएंगे कि आलिया अपनी मां सोनी राजदान का छोटा वर्जन लग रही हैं. उनके बालों का स्टाइल, आंखों का काजल और नोजरिंग मिलाकर उन्हें सोनी राजदान वाला लुक दे रहे हैं. इस तस्वीर में आलिया के साथ नजर आ रहा शख्स उनका फैन है. आलिया ने तो बिना सोचे सेल्फी ले ली लेकिन जब इस फैन ने तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली तो यह वायरल होने लगी और आलिया की शक्ल मां सोनी राजदान से मिलाई जाने लगी.
Alia Bhatt with a fan during Shoot 📸#AliaBhatt#RRKPK#RockyAurRaniKiPremKahanipic.twitter.com/7ZNelqt2Fh
— Alia's nation (@Aliasnation) March 3, 2023
पहले करन जौहर ने दी थी लोकेशन की जानकारी
अभी फिल्म मेकर करन जौहर ने कश्मीर के खूबसूरत नजारों की तस्वीरें शेयर की. देखकर लग रहा है कि इस फिल्म में हमें वहां की कुछ खूबसूरत लोकेशन देखने को मिलने वाली हैं. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र और जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं. ये फिल्म करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले आ रही है. पहले यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदलकर 28 जुलाई हो गई है. बेटी राहा के जन्म के बाद यह आलिया भट्ट की पहली फिल्म होगी. इनके अलावा धर्मेंद्र भी काफी समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म की कास्ट और लोकेशन ने इसे लेकर पहले ही एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
Alia Bhatt shooting for Rocky aur Rani ki Prem kahani in Kashmir#AliaBhatt#Rrkpk#RockyAurRaniKiPremKahanipic.twitter.com/FvHw5WkVfz
— Alia's nation (@Aliasnation) March 3, 2023
alia bhatt will look her FINEST in ROCKY AUR RANI KI PREM KAHANI. pic.twitter.com/rsLpzm81rn
— anushka. (@softiealiaa) March 3, 2023
alia bhatt in kashmir shooting for rrkpk 🤍 pic.twitter.com/qLYwzpmxFC
— anushka. (@softiealiaa) March 3, 2023