/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/15/alia-bhatt-730x454-27.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का आज जन्मदिन है. आज उनके 26वें जन्मदिन पर कलंक के मेकर्स ने उनके नए लुक को रिवील किया है. कलंक में आलिया रुप के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म के इस पोस्टर में आलिया सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
बता दें कि कलंक को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इस साल 17 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में आलिया के अलावा वरुण धवन भी हैं. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में कई बड़े सितारे भी नजर आएंगे. जिनमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार हैं.
Alia Bhatt... New poster of #Kalank... Directed by Abhishek Varman... 17 April 2019 release. pic.twitter.com/S3zIpZ5cLn
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2019
कलंक 1940 के दशक की पृष्ठभूमि पर निर्मित है. हाल ही में कलंक का टीजर वीडियो रिलीज हुआ था. 2 मिनट 5 सेकंड के इस टीजर वीडियो में फिल्म के सभी स्टारकास्ट की झलक मिली है.
टीजर में वरुण धवन की दमदार बॉडी नजर आई है. वह अकेले ही सांड से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं संजय दत्त किसी राजा की तरह से दिखाई दे रहे हैं. फिल्म का टीजर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में आलिया, आदित्य और वरुण के बीज लव ट्राएंगल को दिखाया जाएगा.