कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को संबोधित करते हुए एक बार फिर साथ आने की अपील की है. पीएम ने लोगों से कहा कि वो 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती या दीया जला कर इस वायरस के खिलाफ एकता दिखाएं. पीएम की इस अपील पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारे अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मम्मी सोनी राजदान (Soni Razdan) ने भी अपना रिएक्शन ट्वीट करते हुए दिया है.
Some will mock the PM for saying light a diya. Many will think it’s a masterstroke. I say it’s a great way of coming together as a community when we’re feeling alone & scared. And what could be wrong with that? Think of those all alone right now. Let those that like it light it !
सोनी राजदान (Soni Razdan) का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. सोनी राजदान (Soni Razdan) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कुछ लोग मोमबत्ती और दीया जलाने वाली बात पर पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाएंगे. कई लोग इसे मास्टरस्ट्रोक समझेंगे. मैं कहती हूं कि एक समुदाय के रूप में एक साथ आने का यह एक शानदार तरीका है जब हम अकेले और डरे हुए महसूस कर रहे हैं. और इसमें गलत क्या हो सकता है? अभी उन सभी के बारे में सोचो, जो अकेले हैं.'
आलिया भट्ट की मम्मी के इस ट्वीट पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. अपने ट्वीट के जरिए सोनी राजदान (Soni Razdan) ने पीएम की अपील का समर्थन किया है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 22 मार्च रविवार के दिन को जनता कर्फ्यू की अपील की थी और 5 बजे 5 मिनट तक ताली बजाने के लिए कहा था. अब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 21 दिन के लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच 5 अप्रैल को रात 9 बजे दीया या मोमबत्ती जलाने का आह्वान जनता से किया है. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.