पूरे दुनियाभर में आज इंटरनेशनल वुमन्स डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'कलंक' में से उनके रोल को रिवील कर दिया गया है. मेकर्स ने उनके रोल को रिवील करते हुए उनके किरदार के नाम से भी परदा उठा दिया है. 'कलंक' के इस पोस्टर में आलिया काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और फिल्म में उनका नाम 'रूप' होगा.
अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कलंक' में आलिया, वरुण के साथ नजर आएंगी. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में कई बड़े सितारे भी नजर आएंगे. जिनमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार हैं. करण जौहर द्वारा निर्मित और अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित 'कलंक' अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी. कलंक 1940 के दशक की पृष्ठभूमि पर निर्मित है.
बता दें कि आलिया भट्ट और वरुण की यह चौथी फिल्म साथ में है. दोनों ने इससे पहले 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है.