बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जब से अपने काम पर वापस लौटी हैं वो तभी से अपनी मैरिड लाइफ के बारे में हर बात खुलकर रख रही हैं. कई मीडिया इंटरैक्शन के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से अपने फैंस के सामने रखे हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें अपने पति रणबीर कपूर से कितनी जलन होती है, जो थोड़ा हैरान करने वाला था. दरअसल, एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए आलिया ने खुलासा किया कि, 'वो रणबीर से जलती हैं क्योंकि उनका मन संत जैसा है.'
उन्होंने कहा कि, 'वो अपने गुस्से को हैंडल करने के लिए बहुत कोशिश करती है क्योंकि जब उनकी आवाज एक डेसिबल से ऊपर जाती है तो उन्हें यह पसंद नहीं आता है.' उन्होंने आगे कहा, 'क्योंकि वो सोचते हैं कि यह सही नहीं है और जब आप दुखी हों तब भी दयालु होना खास है.'
रणबीर और राहा की तस्वीर -
आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर रणबीर और राहा की एक तस्वीर साझा की थी, जो काफी ज्यादा खूबसूरत थी. तस्वीर में पिता और बेटी का प्यार साफ नजर आ रहा था. यही नहीं मनमोहक झलक ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया था. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'मुझे लगता है कि 6 नवंबर के बाद से बेस्ट फोटोग्राफर बन गई हूं. मेरी दुनिया'
आलिया की फिल्में -
जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड डीवा (Alia Bhatt) जल्द करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में' नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे. इसके अलावा वो फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'जी ले जरा' में प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ अहम भूमिका निभाते हुए देखी जाएंगी.
यह भी पढ़ें : Alia Bhatt Video : पैपराजी की मां से आलिया भट्ट ने की शिकायत, बोलीं- आपका बेटा परेशान करता है...