/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/27/alia-bhatt-story647111117033714730x455-79.jpg)
आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और शाहीन भट्ट -ये तीनों बहनें फिलहाल ऊटी में छुट्टियां मना रही हैं. इसी दौरान उनके पिता व फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने इन तीनों की एक तस्वीर ली है, जिसमें वे एक साथ बैठी दिख रही हैं. फोटो के कैप्शन में भट्ट ने लिखा है, "कभी-कभी किसी खास पल की कीमत आप तब तक नहीं समझ पाते हैं, जब तक वो याद नहीं बन जाता."
View this post on InstagramSometimes you will never know the value of a moment, until it becomes a memory.
A post shared by Mahesh Bhatt (@maheshfilm) on
आपको बता दें कि आलिया और पूजा आगामी फिल्म 'सड़क 2' की शूटिंग के सिलसिले में ऊटी में हैं, जिसके जरिए महेश भट्ट एक बार फिर से निर्देशन में वापस लौट रहे हैं. फिल्म अगले साल 10 जुलाई को रिलीज होगी.
इसके अलावा आलिया, रणबीर कपूर के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. पार्टी हो या कोई इवेंट दोनों अक्सर एकसाथ नजर आते हैं.
इतना ही नहीं एक इवेंट में दोनों ने खुल्लखुल्ला अपने प्यार का इजहार भी किया था. फिलहाल दोनों एक साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े स्टार्स भी नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से)