अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रविवार को कारगिल में फिल्म 'कंलक' की शूटिंग शुरू की. 25 वर्षीय अभिनेत्री ने रविवार को सोशल साइट एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एयरपोर्ट शटल बस में अपनी टीम के साथ नजर आ रही हैं. 'राजी' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकीं आलिया ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा, 'कारगिल कॉलिंग'. अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित इस ऐतिहासिक फिल्म में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक, आलिया और वरुण कारगिल में कुछ महत्वपूर्ण सीक्वेंस और एक गाने की शूटिंग करेंगे. वो एक सप्ताह के लिए वहां होंगे.
इससे पहले एक साक्षात्कार में, आलिया ने कहा था, 'मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं. फिल्म की पूरी टीम अनोखी है.'
'कंलक' 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी.
और पढ़ें: तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले पर कुछ भी बोलने से सोनाक्षी सिन्हा ने किया इंकार
गौरतलब है कि 'कलंक' से पहले आलिया और वरुण 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' , 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में नज़र आ चुके हैं. वहीं माधुरी और संजय दत्त 'सज्जन', 'खलनायक' और 'थानेदार' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं.
Source : IANS