/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/03/alia-bhatt-troll-17.jpg)
Alia Bhatt troll( Photo Credit : social media)
Alia Bhatt Met Gala look: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल में मेट गाला में शिरकत की थी. आलिया का मेट गाला लुक भी काफी वायरल रहा है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अंग्रेजी मीडिया आलिया को गलती से ऐश्वर्या समझकर पुकार रही है. वीडियो देख नेटिजन्स भी दंग रह गए. वहीं कुछ यूजर्स इसे इंडियन पैपराजी से बदला लेना बता रहे हैं क्योंकि नीता अंबानी के कल्चरल इवेंट में इंडियन पैपराजी ने भी हॉलीवुड स्टार्स के साथ कुछ भद्दे मजाक किए थे. बहरहाल, आलिया को ऐश्वर्या कहे जाने वाला ये वीडियो काफी चर्चा में है.
मेट गाला में आलिया ने किया डेब्यू
मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने डेब्यू किया है. ये उनका पहला इंटरनेशनल फैशन शो में रैंप वॉक था. एक्ट्रेस व्हाइट पर्ल गाउन पहले काफी खूबसूरत अवतार में नजर आई थीं. आलिया ने मेड इन इंडिया गाउन कैरी किया था. सोशल मीडिया पर 'गंगूबाई' के लुक की भी काफी चर्चा है. हालांकि, जब वो रैंप पर पहुंची तो न्यूयॉर्क सिटी की मीडिया ने उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन समझ लिया.
'ऐश्वर्या इधर देखिए....'
ट्विटर पर वायरल एक वीडियो में अंग्रेजी मीडिया और पैपराजी आलिया को 'ऐश्वर्या इधर देखिए....' कहते नजर आ रहा है. हालांकि आलिया इससे परेशान नहीं होती हैं और वो मुस्कुराकर पोज करती रहती हैं. वहीं यूजर्स इस वीडियो को देख मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
idc what ppl say but alia bhatt literally slayed at the met gala #MetGalapic.twitter.com/4s8C0qPTqk
— MET GALA ERA (@softiealiaa) May 2, 2023
एक यूजर ने लिखा- वो लोग इंडियन पैपराजी की हरकतों का बदला ले रहे हैं- जब जेंडिया को झेंडिया और टॉम हॉलेंड को टॉमी कहा गया था." एक और ट्रोलर ने लिखा- मैं झूठ नहीं बोल रहा लेकिन अगर मुझे ऐश्वर्या समझा जाता तो खुशी से रो पड़ता लेकिन अगर मैं ऐश्वर्या हूं तो भी मुझे ऐश्वर्या नहीं समझा जाता तो दुख होता."
क्यों हो रही बदले की बात
दरअसल, हाल में नीता अंबानी कल्चरल इवेंट में बहुत से हॉलीवुड स्टार्स इंडिया आए थे. यहां इंडियन पैपराजी ने स्पाइडर मैन होम कमिंग एक्टर टॉम हॉलेंड को टॉमी कहकर पुकारा था. वहीं जेंडेया और जिजी हदीद के नाम का भी मजाक उड़ाया था. इसी को लेकर यूजर्स बदले लेने वाले कमेंट्स कर रहे हैं.