Alia Bhatt : आलू जी सुनकर पैप्स पर भड़कीं आलिया भट्ट, एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने ने किया रिएक्ट

एक्ट्रेस आलिया भट्ट को कल रात जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में देखा गया, जहां वह पैप्स के सामने पोज देते हुए यह सवाल पूछती नजर आईं.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Alia Bhatt

Alia Bhatt( Photo Credit : File photo)

बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है, हाल ही में एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.इन सबके बीच एक्ट्रेस को बीती रात जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में स्पॉट देखा गया है. जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में करण जौहर, अली फजल, मौनी रॉय और कोंकणा सेन शर्मा सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. आलिया भट्ट भी उनमें से एक थीं, जिन्होंने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की. इवेंट के लिए उन्होंने गुच्ची का लाल रंग का आउटफिट पहना था, लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह थे उनके जूते, जिनकी हील्स बड़ी और अलग थी. 

Advertisment

पैप्स पर भड़कीं आलिया भट्ट

जीक्यू इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल और पैपराज़ो विरल भयानी ने भी इवेंट के रेड कार्पेट पर चलने का एक वीडियो शेयर किया है. जैसे ही एक्ट्रेस पैप्स के सामने पोज देने के लिए पहुंची. इस दौरान पैप्स ने एक्ट्रेस को आलू जी कहना शुरू कर दिया.  कैमरों के सामने पोज़ देने से पहले उन्होंने पूछा, ये क्या नया शुरू किया है आलू जी. इसपर एक ने उनसे उनकी बेटी राहा के बारे में भी पूछा. इसपर एक्ट्रेस ने अपने हाथों से ओके साइन और हार्ट साइन बनाया. आलिया ने इवेंट में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड भी जीता.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यह भी पढ़ें- Farrey Screening: भतीजी की फिल्म की स्क्रीनिंग पर सलमान ने स्टाइल में मारी एंट्री, ये सितारे आए नजर

आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड जीता

आलिया भट्ट हाल ही में करीना कपूर के साथ करण जौहर के शो में नजर आईं. बॉलीवुड अभिनेत्री अपने बेस्ट परफार्मेंस की ओर है. उन्होंने विवादों को पीछे छोड़ अपने पति और रणबीर कपूर से शादी की. आलिया भट्ट को आखिरी बार रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली, आमिर बशीर और क्षिति जोग जैसे अन्य एक्टर भी थे. फिल्म हिट साबित हुई और इसे पॉजिटिव रिव्यू भी मिलीं.

यह भी पढ़ें- Orry In Bigg Boss: बिग बॉस 17 में एंट्री की बात पर, ओरी उर्फ ​​ओरहान अवत्रामानी का ये था रिएक्शन

आलिया भट्ट को हाल ही में फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनय के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस फिल्म में आलिया ने एक सीधी-सादी लड़की का किरदार निभाया है, जिसे उसका प्रेमी बेच देता है.

Source : News Nation Bureau

Alia Bhatt angry at paps Alia Bhatt Aloo ji आलिया भट्ट आलू जी आलिया भट्ट Alia Bhatt GQ Men Awards Alia Bhatt GQ Men of the Year Awards
      
Advertisment