Advertisment

जिंदगी में Alia Bhatt की एंट्री के बाद भी Ranbir Kapoor का 8 से कनेक्शन नहीं छूटा

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी शादी के बाद भी लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर आलिया की दोस्त द्वारा भी शेयर की गई है. जिसे देखकर पता चल रहा है कि रणबीर अपनी शादी में भी अपने लकी नंबर 8 को नहीं भूले.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
ranbir and alia marriage

रणबीर कपूर का 8 कनेक्शन( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी शादी के बाद भी लगातार सुर्खियों में हैं. जिसकी वजह है उनकी तस्वीरें और वीडियो. जो इस समय उनके हर चाहनेवालों के सोशल मीडिया पर मौजूद है. हर कोई कपल को उनकी शादी के लिए ढेर सारी बधाई दे रहा है. इस बीच हाल ही में उनकी एक तस्वीर आलिया की दोस्त द्वारा भी शेयर की गई है. जिसे देखकर पता चल रहा है कि रणबीर अपनी शादी में भी अपने लकी नंबर 8 (Ranbir Kapoor lucky number) को नहीं भूले. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनकी तस्वीरें कह रही हैं. जो इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लोगों को उनकी ये तस्वीर काफी ज्यादा पसंद आ रही है.

publive-image

बता दें कि ये तस्वीर आलिया की दोस्त अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज की स्टोरी पर शेयर की है. जिसमें देखा जा सकता है कि वो ब्राइड और ग्रूम यानी आलिया-रणबीर समेत अपनी सभी दोस्तों के साथ पोज देती दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने इन्फिनिटी वाला साइन शेयर किया है. लेकिन अगर आप तस्वीर को देखेंगे तो पाएंगे कि यहां कुल 8 लोग मौजूद (Ranbir Kapoor connection with 8) हैं. अब जैसा कि रणबीर के फैंस इस बारे में तो जानते ही होंगे कि 8 उनका लकी नंबर है. ऐसे में फैंस उनकी इस तस्वीर को भी इसी तरह देख रहे हैं. हालांकि, उनकी इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

खैर, अगर बात करें कपल के शादी की तो रणबीर और आलिया (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt marriage) बीते 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे. जिसके बाद दोनों ने आखिरकार पैप्स के सामने आकर अपनी शादी की ऑफिशियल जानकारी दी. हालांकि, इससे पहले लोग केवल कयास ही लगा रहे थे कि उनकी शादी ऐसी होगी, यहां होगी, आदि. लेकिन उनकी शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस ने कपल को ढेर सारी बधाइयां दी. जिसके बाद देखते-ही-देखते उनकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई. 

अब बढ़ें दोनों के वर्कफ्रंट की तरफ तो आलिया (Alia Bhatt upcoming movies) आने वाले दिनों में फिल्म 'जी ले जरा', 'डार्लिंग्स', 'ब्रह्मास्त्र', 'इंशाल्लाह', 'आशिकी 3', 'तख्त' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखने वाली हैं. वहीं, रणबीर (Ranbir Kapoor upcoming movies) के पास भी कई फिल्में हैं. जिनमें 'शमशेरा', 'अंदाज अपना अपना 2', 'ब्रह्मास्त्र', 'डेविल', 'एनिमल' का नाम शामिल है. दर्शकों को दोनों ही कलाकारों की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. 

रणबीर कपूर Anushka Ranjan Ranbir Kapoor Alia Bhatt Mehendi photos आलिया भट्ट Ranbir Kapoor Alia Bhatt Mehendi
Advertisment
Advertisment
Advertisment