बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने आगामी फिल्म 'कलंक' (Kalank) की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'कलंक' की टीम के साथ वीडियो साझा किया और कैप्शन में फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी.
आलिया ने स्टोरीज के कैप्शन में लिखा, 'और यह पूरा हो गई. 'कलंक'.'
ये भी पढ़ें: Watch: सोनू निगम के कंधे पर हाथ रखकर फैन लेने लगा सेल्फी तो सिंगर ने मरोड़ा हाथ और...
'कलंक' में वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित-नेने और आदित्य रॉय कपूर भी हैं. इसके निर्देशक अभिषेक वर्मन हैं. फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म का निर्माण करण जौहर, साजिद नाडियडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने किया है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज इसका सह-निर्माता है.
ये भी पढ़ें: बनेगी शाहरुख खान की 'डॉन 3', लेकिन इस बात को जानकर फैंस हो जाएंगे उदास
आलिया की अगली फिल्म 'गली बॉय' है. इसमें वह रणवीर सिंह के नजर आएंगी. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.
Source : IANS