
मां सोनी राजदान के साथ आलिया भट्ट (फोटो: इंस्टाग्राम)
अभिनेत्री आलिया भट्ट लंबे अर्से बाद छोटे पर्दे पर अपनी मां सोनी राजदान की वापसी से बेहद खुश हैं। सोनी नए टीवी शो 'लव का है इंतजार' से वापसी कर रही हैं।
'बुनियाद', 'साहिल', 'जुनून', और 'और फिर एक दिन' जैसे टीवी शो में काम कर मशहूर हुईं सोनी राजदान टीवी पर पिछली बार 'ऐसा देस है मेरा' (2006) में नजर आई थीं।
आलिया ने सोमवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, 'आखिरकार! 'लव का है इंतजार' की टीम को शुभकामनाएं। मम्मी की टीवी पर वापसी से बेहद खुश हूं।'
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट की आवाज बनना चाहती हैं गायिका तुलसी कुमार
Wohoo finally!!!! All be best team #LoveKaHaiIntezaar and @sidpmalhotra !!! So glad to have my mommy back on tv 😀🤗 2:30 guys don't forget!!! https://t.co/kOCAyk7amG
— Alia Bhatt (@aliaa08) May 15, 2017
सोनी के अलावा स्टार प्लस के इस शो में संजीदा शेख और कीथ सेक्वीरा भी हैं।
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के बाद बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस हुई 'बाहुबली' प्रभास की दीवानी
इन फिल्मों में बिजी हैं आलिया
हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' रिलीज हुई थी। इसमें वरुण धवन लीड एक्टर थे और यह फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' का सीक्वल था। वहीं इन दिनों आलिया 'ड्रैगन' और 'गुल्ली बॉय' नाम की फिल्में कर रही हैं। वह रणबीर कपूर के साथ 'ड्रैगन' में नजर आएंगी और इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित भी हैं।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : IANS