Sidharth Kiara: Alia Bhatt ने Sid-Kiara को ऐसे दी बधाई, शेयर किया पोस्ट

फिल्म 'शेरशाह' (Shershah) में अपनी लव स्टोरी शुरु करने से लेकर असल जिंदगी में इसे पूरा करने तक सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​​​और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की प्रेम कहानी ने सभी का दिल जीत लिया.

फिल्म 'शेरशाह' (Shershah) में अपनी लव स्टोरी शुरु करने से लेकर असल जिंदगी में इसे पूरा करने तक सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​​​और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की प्रेम कहानी ने सभी का दिल जीत लिया.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
image 1  7

Sidharth Kiara( Photo Credit : Social Media)

फिल्म 'शेरशाह' (Shershah) में अपनी लव स्टोरी शुरु करने से लेकर असल जिंदगी में इसे पूरा करने तक सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​​​और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की प्रेम कहानी ने सभी का दिल जीत लिया. बीते दिन बॉलीवुड का ये चहीता कपल शादी के बंधन में बंध गया. दोनों स्टार्स ने राजस्थान के ग्रैंड सूर्यगढ़ पैलेस में अपने परिवार वालों और करीबियों के बीच शादी की और हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. इस खास अवसर पर स्टार्स को कई लोगों ने बधाईयां दी. उन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

Advertisment

दरअसल, जैसे ही इस कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी सपनों की शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं, कई हस्तियां और दोस्त खुद को उन पर प्यार बरसाने से नहीं रोक सके. साथ ही, अब सिड-कियारा को सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'स्टूडेंट फ दी इयर' को-स्टार आलिया भट्ट ने भी बधाई दी हैं. मंगलवार यानी 7 फरवरी को, गंगूबाई खटियावाड़ी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कियारा आडवाणी की पोस्ट शेयर की जिसमें सिद्धार्थ अपनी दुल्हन के गाल पर किस देते हुए नजर आ रहे हैं. कपल को प्यार भेजते हुए, आलिया ने लिखा, "आप दोनों को बधाई".

publive-image

आपको बता दें कि, शेरशाह जोड़े की मच अवेटेड बॉलीवुड बिग फैट शादी पर खबरों और अपडेट्स से इंटरनेट भर गया है. पैपराजी ने हमें वेन्यू के बाहर से अपडेटेड रखा. उनकी शादी का उत्सव 6 फरवरी को मेहंदी और संगीत समारोह के साथ शुरू हुआ, उसके बाद मंगलवार को हल्दी और शादी हुई. हमारे सूत्रों के अनुसार, फेरे बावड़ी नामक स्थान पर हुए, जो आलीशान संपत्ति के बीच में है और एक बेहद सुंदर जगह है. साथ ही, उन्होंने प्रांगण में एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. 

यह भी पढ़ें - Sid-Kiara की हुई परमानेंट बुकिंग, गुलाबी लहंगे और शेरवानी में सामने आई पहली फोटो

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, बॉलीवुड जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी अपनी शादी के लिए राजस्थान में एक किले का चयन करने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सवाई माधोपुर के एक किले में शादी की थी, और श्रिया सरन और आंद्रेई कोशेव ने उदयपुर के देवगढ़ महल में शादी की थी. 

न्यूज़ नेशन Kiara Sidharth photos sidharth kiara wedding sid-kiara news news nation live tv news nation live Alia Bhatt alia bhatt siddharth malhotra sid kiara wedding
Advertisment